बिहार : 21 तक भीषण हीट, पटना, शेखपुरा, गया में 44 पर पहुंचा पारा, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

बिहार : 21 तक भीषण हीट, पटना, शेखपुरा, गया में 44 पर पहुंचा पारा,

vihar-heat-wave
पटना : बिहार में भीषण लू और हीट वेव चल रही है। राज्य के अधिकतर जिलों में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। पटना, भागलपुर, शेखपुरा, गया और औरंगाबाद में तो पारा 43 डिग्री के ऊपर जाकर 44 डिग्री सेल्शियस को छूने के करीब है। राजधानी पटना में लोगों के मोबाइल पर लगातार मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट वाले मैसेज आ रहे हैं। 21 अप्रैल तक बिहार में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ेगा। मौसम केंद्र पटना ने बताया कि राज्य के लोगों को 22 अप्रैल के बाद ही पारे में गिरावट के बारे में कुछ अनुमान किया जा सकता है। मौसम विभाग ने 19 और 20 अप्रैल के लिए कुल 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल शामिल हैं। इसके अलावा, बेगूसराय, नालंदा, गया, अरवल, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, खगड़िया, मुंगेर समेत बाकी 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ताजा चेतावनी में लोगों को आगाह किया गया है कि अगले दो दिनों में पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद और सुपौल में भीषण लू चलने की संभावना है। शेखपुरा, खगड़िया, पटना, गया और डेहरी में आज मंगलवार और बुधवार को भी लू जारी रहने की संभावना व्यक्त की है।लोगों को बेवजह धूप में निकलने और निर्जलीकरण से बचने की सलाह दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: