पटना : बिहार में भीषण लू और हीट वेव चल रही है। राज्य के अधिकतर जिलों में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। पटना, भागलपुर, शेखपुरा, गया और औरंगाबाद में तो पारा 43 डिग्री के ऊपर जाकर 44 डिग्री सेल्शियस को छूने के करीब है। राजधानी पटना में लोगों के मोबाइल पर लगातार मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट वाले मैसेज आ रहे हैं। 21 अप्रैल तक बिहार में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ेगा। मौसम केंद्र पटना ने बताया कि राज्य के लोगों को 22 अप्रैल के बाद ही पारे में गिरावट के बारे में कुछ अनुमान किया जा सकता है। मौसम विभाग ने 19 और 20 अप्रैल के लिए कुल 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल शामिल हैं। इसके अलावा, बेगूसराय, नालंदा, गया, अरवल, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, खगड़िया, मुंगेर समेत बाकी 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ताजा चेतावनी में लोगों को आगाह किया गया है कि अगले दो दिनों में पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद और सुपौल में भीषण लू चलने की संभावना है। शेखपुरा, खगड़िया, पटना, गया और डेहरी में आज मंगलवार और बुधवार को भी लू जारी रहने की संभावना व्यक्त की है।लोगों को बेवजह धूप में निकलने और निर्जलीकरण से बचने की सलाह दी गई है।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

बिहार : 21 तक भीषण हीट, पटना, शेखपुरा, गया में 44 पर पहुंचा पारा,
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें