बिहार : राज भवन में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का विशेष स्क्रीनिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

बिहार : राज भवन में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का विशेष स्क्रीनिंग

  • महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर होंगे मुख्य अतिथि, समारोह में बिहार से चयनित ‘मन की बात’ के प्रतिभागी भी रहेंगे उपस्थित 

man-ki-baat-in-patna-governor-house
पटना, 28 अप्रैल, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रसार भारती (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन), पटना के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का विशेष स्क्रीनिंग समारोह का आयोजन राजेंद्र मंडप, राज भवन, बिहार, पटना में 30 अप्रैल को किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा। ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के विशेष स्क्रीनिंग के पूर्व, महामहिम मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने बताया कि मन की बात, केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, जी-20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष, केंद्रीय बजट, मिशन लाईफ और बिहार के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अपर महानिदेशक ने बताया कि ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के इस विशेष स्क्रीनिंग समारोह कार्यक्रम में बिहार से चयनित ‘मन की बात’ के प्रतिभागी भी उपस्थित होंगे। मौके पर उनका सम्मान महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी, जो 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान राज्य भर से आए विशेष गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: