बिहार : बिहार आज देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

बिहार : बिहार आज देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है : प्रशांत किशोर

Bihar-poor-state-prashant-kishore
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जो नेता आज सत्ता में हैं वह कहते हैं कि मैंने काम किया है। जो विपक्ष में हैं वो कहते हैं कि काम नहीं हो रहा है। लेकिन मैं आप से कहता हूँ कि मान लीजिए जो सत्ता में रहा है उसने काम किया है। अगर हम ये मान लेते हैं कि कांग्रेस ने 40 सालों के अपने कार्यकाल में कुछ काम किया होगा। लालू जी के राज में समाज के लोगों को, वंचितों को आवाज मिल गई जैसा लालू जी दावा करते हैं। मान लेते हैं कि नीतीश कुमार के राज में विकास हो गया। अगर सब की बात को सही मान लेते हैं तो भी बिहार की दुर्दशा के बारे में सब को पता है कि बिहार आज देश का सबसे ज्यादा गरीब, पिछड़ा, अशिक्षित और सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला राज्य है। कोई भी आम आदमी इस बात को बता सकता है कि पिछले 40-50 सालों से बिहार जिस रास्ते पर चल रहा है उससे बिहार को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: