दरभंगा : डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक के लिए पर विधान पार्षद बिनोद चौधरी ने मांगा भारत रत्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

दरभंगा : डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक के लिए पर विधान पार्षद बिनोद चौधरी ने मांगा भारत रत्न

Dimand-bharat-ratan-for-bindeshwar-pathak
दरभंगा , 8 अप्रैल, पूर्व विधान पार्षद प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने भारत सरकार से पद्म विभूषण डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक को भारत रत्न से  सम्मानित करने की मांग की है। स्वच्छता के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन देशभर से आए हजारों समाजशास्त्रियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक की विशेष भूमिका की चर्चा करते हुए केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न देने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं समाज विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने आज यहां कहा कि महात्मा गांधी एवं श्री नरेंद्र मोदी जी के बाद स्वच्छता के क्षेत्र में किसी का योगदान है तो वह डॉक्टर पाठक है। प्रोफेसर चौधरी ने कहा भारत में किसी ने भंगी मुक्ति आंदोलन चलाया, प्रदूषित जल को स्वच्छ जल में परिवर्तित करने के लिए जो अभियान चलाया, या प्रधानमंत्री के निवेदन पर बनारस के अस्सी घाट की सफाई कि जो जिम्मेदारी संभाली वह अपने आप में ऐतिहासिक है। डॉक्टर पाठक एवं सुलभ इंटरनेशनल नेस्वच्छता के क्षेत्र में अपनी सार्थकता काफी पहले साबित कर चुके है। पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर चौधरी ने स्वक्षता के इस  सम्मेलन मैं मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार डॉक्टर पाठक का अभिनंदन पाग - चादर से करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग भारत सरकार से की है।

कोई टिप्पणी नहीं: