बिहार : राजद नेता और अरवल के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

बिहार : राजद नेता और अरवल के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

arwal-ex-mla-son-shoot-dead
अरवल : आरजेडी से अरवल के विधायक रहे रविंद्र सिंह के बेटे की बीती देर रात अपने गांव हिछन बिगहा में गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारों की संख्या दो बताई जा रही है और वे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पूर्व विधायक के बेटे की पहचान कुमार गौरव उर्फ दिवाकर के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को गांव के दलान में रखे पुआल के ढेर से बरामद किया। फिलहाल हत्यारों का सुराग लगाने के लिए पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड लेकर जांच कर रही है। एफएसएल की टीम को भी वहां बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार राजद के पूर्व विधायक का बेटा गांव में ही रहकर खेती करता था। हिछन बिगहा वही गांव है जहां राजद सुप्रीमो लालू की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ब्याही है। बताया गया कि पूर्व विधायक का बेटा गांव में अपनी मुर्गी फार्म के पास स्थित दलान में रोज सोता था। बीती रात भी वहां सोने गया लेकिन पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला। मारे गए पूर्व विधायक के पुत्र की मां ने इस हत्या का आरोप अपने पति पर ही लगाया है। उसने कहा कि उसके पति वर्ष 1995 में जनता दल से अरवल के विधायक बने थे। विधायक बनने के बाद एक महिला से उनके संबंध हो गये जिससे वह उनसे अलग अपने बच्चों के साथ रहने लगी। इसबीच पूर्व विधायक का अपने बच्चों और पत्नी से विवाद चलता रहा। मृतक बेटा भी उनका विरोध करता था इसीलिए उसे रास्ते से हटवा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: