बिहार : लालगंज में दलित नेता की हत्या के बाद बवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

बिहार : लालगंज में दलित नेता की हत्या के बाद बवाल

dalit-leader-killed-lalganh-bihar
हाजीपुर, वैशाली के लालगंंज में हुई दलित नेता की हत्या के बाद आज शुक्रवार को जमकर बवाल मचा। भीड़ ने दलित नेता राकेश पासवान की शवयात्रा के दौरान लालगंज में भारी तोड़फोड़ और आगजनी की और लालगंज थाने पर चढ़ाई कर दी। इसके बाद वहां पुलिस द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग की सूचना है। भीड़ ने नगर परिषद कार्यालय में भी भारी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा कि लालगंज में माहौल काफी तनावपूर्ण है। राकेश पासवान भीम आर्मी के जिला संरक्षक और रालोजपा दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव थे। राकेश पासवान की बीती देर शाम लालगंज के पंचदमिया में हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आज शुक्रवार को वहां हालात तनावपूर्ण और बेकाबू हो गए हैं। हत्या के विरोध में भारी संख्या में लोग आज सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे ही दलित नेता की शवयात्रा शुरू हुई, लोगों का आक्रोश बेकाबू हो गया। आक्रोशित भीड़ में शामिल लोगों ने हाथों में भीम आर्मी का झंडा थाम रखा था।

कोई टिप्पणी नहीं: