बक्सर : केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने आज गुरुवार को कहा कि जिस आनंद मोहन को आज लालू-नीतीश की सरकार ने रिहा किया है, उसे इन्हीं दोनों बड़े और छोटे भाइयों लालू-नीतीश ने 14 साल पहले जेल भेजा और डीएम की हत्या में डालकर उनका राजनीतिक करियर ही तबाह कर दिया। लालू-नीतीश ने आनंद मोहन की पूरी जवानी खत्म कर दी। उस समये आनंद मोहन अपने पिक पर थे। लेकिन इन दोनों गुरुघंटालों ने आनंद मोहन की जवानी बर्बाद की और अब उन्हें रिहा कर घड़ियाली आंसू बहा रहे। 14 वर्ष पूर्व जिस उम्र में आनंद मोहन राजनीति कर रहे थे, इन्हीं दोनों बड़े और छोटे भाइयों द्वारा तब उनकी राजनीतिक हत्या कर दी गई। आनंद मोहन का नाम कृष्णैया हत्याकांड में डाल उन्हें अपराधी घोषित कर सजा दिलाई। और अब आज फिर उसी आनंद मोहन को यह लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इससे बिहार की जनता से इन्हें कुछ मिलने वाला नहीं। श्री चौबे ने यह भी कहा कि आनंद मोहन ने कभी खुद कोई हत्या नहीं की। भीड़ थी जिसने इत्तेफाकन वहां पहुंची डीएम की गाड़ी पर हमला किया और उनकी हत्या की। लेकिन उस समय आनंद मोहन से भयभीत लालू के दबाव में यह सब काम किया गया। अश्विनी चौबे ने पूछा कि आनंद मोहन और ये दोनों भाई कम से कम यह सच्चाई तो बिहार के लोगों को बताएं कि आनंद मोहन को आखिर सजा किसने दिलवाई। किन लोगों ने उस मर्डर में उनका नाम डालने का षड्यंत्र रचा।
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
बिहार : आनंद मोहन की जवानी बर्बाद करने वाले राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं : अश्विनी चौबे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें