बिहार : नीतीश पहले से PM अर्थात पलटी मार : आरसीपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

बिहार : नीतीश पहले से PM अर्थात पलटी मार : आरसीपी

rcp-attack-nitish
पटना : कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के सबसे करीबी रहे आरसीपी सिंह ने आज शुक्रवार को उनके दिल्ली दौरे को लेकर जबर्दस्त कटाक्ष किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आरसीपी सिंह ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम बनने की नीतीश कुमार की बेचैनी को निशाना बनाया। आरसीपी ने ट्वीट में लिखा कि ‘नीतीश जी आप तो पहले से PM हैं। P से पलटी और M से मार। दरअसल, नीतीश कुमार करीब दो दिनों से दिल्ली में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्षी गोलबंदी में लगे थे। उनके पटना लौटते ही आरसीपी सिंह ने हमला बोल दिया और कहा कि वे अवसरवादी हैं और कुर्सीवाद के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वे PM बनना चाह रहे। लेकिन नीतीश जी आप PM आज भी हैं और आप सदैव PM रहेंगे। PM का मतलब समझिए। P यानी पलटी और M यानी मार… PM=पलटी मार। आप तो समझ ही गए होंगे। आपका भविष्य उज्ज्वल हो यही मेरी कामना है! आरसीपी सिंह ने ट्वीट में ये भी लिखा—नीतीश जी आपका दिल्ली प्रवास व्यस्त रहा। कई दलों के नेताओं, उनके परिवार के सदस्यों से आपकी बड़ी ही स्नेहिल मुलाकात रही। प्रेस कांफ्रेंस और फोटो सेशन भी किये। लेकिन विपक्षी नेताओं से बातचीत में विपक्षी एकता का मुद्दा भी सामने आया कि नेतृत्व कौन करेगा? लेकिन इसपर अन्य दलों के नेता एवं आप खुद भी असहज दिखे। आपके दोस्त राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि आप जल्दी बिहार से बाहर निकलें और सीएम की कुर्सी तेजस्वी को सौंपें। ऐसे में आप क्या करेंगे यह तो आप ही जानते होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: