मुजफ्फरपुर : जिला लीग में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर और भारती क्लब जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

मुजफ्फरपुर : जिला लीग में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर और भारती क्लब जीता

muzaffarpur-district-league
मुजफ्फरपुर, आज मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट लीग का पहला मैच एलएस कॉलेज में क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरपुर एवं आर्यन सुपर किंग के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर्यन सुपर किंग की टीम 21 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 99 रन बना पाई। जिसमें अल्तमस ने 46 रन बिलाल ने 11 रन एवं  राजवीर ने 12 रन का योगदान दिया। क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नमन ने चार वासुदेव ने तीन अतुल्य ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की टीम मात्र 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 101 रन  बनाएं। जिसमें शिवम ने 50 रनों की एवं अतुल्य ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली। आज का मैच क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरपुर ने 10 विकेट से जीत लिया। आज का मैन ऑफ द मैच नमन को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।


दूसरा मैच भारती क्लब एवं प्रेरणा सुपर क्रिकेट के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेरणा सुपर क्रिकेट की टीम ने 20.2 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर मात्र 65 रन बना पाए। जिसमें रणधीर 13 नीतीश 12 एवं अरशद ने 10 रनों का योगदान दिया । गेंदबाजी करते हुए देवाशीष ने 5 विकेट तुषार ने 3 विकेट एवं प्रकाश ने 2 विकेट प्राप्त किए। भारती क्लब ने 7.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 68 रन बनाकर इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया। जिसमें दीपक ने 29 प्रकाश ने 14 एवं विकास ने 16 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए नीतीश ने 1 विकेट प्राप्त किए। आज का मैच भारती क्लब ने 9 विकेट से जीता। आज का मैन ऑफ द मैच देवाशीष ठाकुर को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: