नालंदा : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सालाना उर्स के आयोजन को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

नालंदा : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सालाना उर्स के आयोजन को लेकर बैठक

  • सादगी के साथ मनाया जाएगा हज़रत मख़दूम शेख सरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी का 662 वां सालाना उर्स, चादर चढ़ाने के लिए नहीं निकाला जाएगा कोई जुलूस

Meeting-for-nalanda-ors
नालंदा. बड़ी दरगाह स्थित हजरत मखदूम शेख सरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी के 662 वें सालाना उर्स का आयोजन सादगी के साथ किया जाएगा.हजरत मखदुम के आस्ताने पर चादर पोशी के लिए कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. श्रद्धालु एवं जायरीन व्यक्तिगत रूप से श्रद्धा के साथ चादरपोशी करेंगे. सालाना उर्स के आयोजन को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने मखदूम ए जहां के गद्दीनशीन (पीर साहब) एवं अन्य प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. पीर साहब ने बताया कि  इस बार के सालाना उर्स को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मखदूम साहब के आस्ताने पर चादरपोशी के लिए किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. लोग व्यक्तिगत श्रद्धा के साथ व्यक्तिगत रूप से चादर पोशी करेंगे.इस अवसर पर किसी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. बाहर से आने वाले जायरीन के लिए सुरक्षा, पेयजल, शौचालय साफ-सफाई आदि  आवश्यक व्यवस्था संबंधित विभागों के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बड़ी दरगाह में मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी. साथ ही नियंत्रण कक्ष भी आवश्यक सुविधाओं एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ क्रियाशील रहेगा. मुख्य मार्ग से आने वाले वाहन का प्रवेश सोगरा कॉलेज तक ही अनुमान्य होगा. वहाँ से श्रद्धालुओं को पैदल बड़ी दरगाह तक जाना होगा.  जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था समय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में मख़दुम ए जहाँ के गद्दीनशीं सैय्यद शाह सैफ़ुद्दीन अहमद फिरदौसी (पीर साहब), बड़ी दरगाह के अन्य प्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ सहित विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: