मधुबनी : भाकपा-माले द्धारा घोषित राज्य ब्यापी सद्भावना - एकजुटता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

मधुबनी : भाकपा-माले द्धारा घोषित राज्य ब्यापी सद्भावना - एकजुटता अभियान

Cpi-ml-sadbhawna-abhiyan-madhubani
बेनीपंट्टी /मधुबनी, 11- 14 अप्रैल के तहत बेनीपंट्टी प्रखंड के नागदह बलाईन केवलाही भिंडा पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी सदस्यों व जनता का बैठक बुलाया.कामरेड श्रवण राम की अध्यक्षता में संचालित बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के बेनीपंट्टी प्रखंड सचिव सह खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड श्याम पंडित ने कहा कि भाजपा के नफरत,हिंसा,दंगा व कारपोरेट पूंजीपतियों के लूट डाले गुजरात  मॉडल के खिलाफ , भाईचारा, प्रेम व साम्प्रदायिकता सद्भभाव व आंदोलन  बाला मॉडल बिहार हैं. बिहार के सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा पगला गई है. बिहार के बिहार शरीफ व सासाराम में रामनवमी जैसा पवित्र पर्व पर नफरत,हिंसा,उपद्रव, आगजनी कर शैक्षिक संस्थान को जलाकर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा और बजरंग दल समाज के अमन, शांति व भाईचारा के दुश्मन है साथ ही शिक्षा बिरोधी हैं.  बैठक को माले नेता श्रवण राम, नागे पासवान, महावीर झा,रासो देवी, फुलो देवी,बेचन राम (नागदह)ने संबंंधित किया. जबकि लगभग एक सौ लोगों ने भाग लिया. 

       

अंत में निम्मलिखित 12 नारों को सामूहिक रूप से लगाया गया. 

1. बिहारशरीफ व सासाराम के साम्प्रदायिक हिंसा में स्थानीय भाजपा विधायक, पूर्व विधायक और सांसद की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच करो!

2. साम्प्रदायिक हिंसा के दोषी संघ-भाजपा के तमाम अपराधियों को गिरफ्तार करो! अफ़वाह पर रोक लगाओ!

3. बिहारशरीफ और सासाराम साम्प्रदायिक हिंसा में डीएम-एसपी की भूमिका की जांच कराओ!

4. साम्प्रदायिक हमले के शिकार मुस्लिम सम्प्रदाय पर दमन बन्द करो!

5. साम्प्रदायिक हमले में लूट लिए गए तमाम दुकानदारों, मृतक, घायलों व पीड़ितो को मुआवजा दो!

6. मदरसा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करो!

7. मदरसा, सोगरा कॉलेज और मस्जिद के पुनरूद्धार की जिम्मेवारी राज्य सरकार को लेनी होगी!

8. शिक्षा और बिहार की धरोहर पर संघी हमला मुर्दाबाद!

9. देश की गंगा-जमुनी संस्कृति जिंदाबाद!

10. फ़ासीवाद हो बर्बाद!

11. बिहार को गुजरात बनाने की साज़िश नही चलेगी!

12.बिहार शरीफ सांप्रदायिक हिंसा के जिम्मेवार बजरंग दल के अपराधियों को गिरफ्तार व प्रतिबंधित करो।बजरंग दल को प्रतिबंधित करो..

कोई टिप्पणी नहीं: