फतेहपुर : कलश यात्रा के साथ हुआ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

फतेहपुर : कलश यात्रा के साथ हुआ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ

Mahanth-kalash-yatra-fatehpur
फतेहपुर। महंत गणेशदास जी महाराज द्वारा आयोजित शतचंडी महायज्ञ से पूर्व उमरा ग्राम से कलश यात्रा निकलते हुए खागा नगर होते हुए नौबस्ता घाट पहुंची है। बताते चलें कि मंगलवार को खागा तहसील क्षेत्र के उमरा ग्राम पंचायत में महंत गणेशदास जी महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई जो सुबह से ही यज्ञशाला में लोग जमा होते हुए यज्ञाचार्य मधुरम जी महाराज के सानिध्य में विधि विधान और पूजन पाठ के साथ कलश यात्रा उठाई गई, सर्वप्रथम यात्रा ग्राम उमरा में भ्रमण की तत्पश्चात खागा नगर पहुंचकर कलश यात्रा मुख्य मार्ग से भ्रमण की जिसमें नारियों द्वारा सर पर आस्था भाव से कलश रखकर भ्रमण करते हुए भक्तिमय माहौल बनाया गया। इसके बाद यात्रा नौबस्ता घाट पहुंची जहां विधि - विधान से मां गंगा का आशीर्वाद लेते हुए कलशों में गंगाजल भरा गया और वापसी में उमरा स्थित यज्ञशाला पहुंचकर कथा व प्रवचन सुनकर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है। इसी भक्ति भजन के साथ ही शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई है। इस समूची यात्रा के दौरान जयकारे गूंजते रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजक महंत गणेशदास जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं विशेष रूप से प्रशासन का आभार प्रकट किया है तथा आज से शुरू होने वाले नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में सभी लोगों को उपस्थित होने की प्रार्थना की है।

कोई टिप्पणी नहीं: