कोलकाता : मिशन 2024 के तहत विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को कोलकाता पहुंचे और यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गठबंधन पर बात की। नीतीश के साथ डिप्टी सीएम और जदयू नेता संजय झा भी कोलकाता गए हैं। माना जा रहा कि ममता से मुलाकात में नीतीश—तेजस्वी ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन पर गहन मंथन किया। नीतीश—तेजस्वी संग बैठक के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया कि मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जेपी आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में आल पार्टी मीटिंग करें। हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। अगर विजन और मिशन साफ है तो हम साथ में लड़ेंगे। यह तय है। लेकिन साथ लड़ना किस आधार पर होगा, यह तो समय पर ही तय होगा। ममता ने यह भी कहा कि उन्हें विपक्षी एकता पर कोई एतराज नहीं। हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे। हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं। हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। इसके बाद नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि जो आज सत्ता में हैं, वे सिर्फ अपनी चर्चा करते हैं। यह आजादी की लड़ाई है और हमे अलर्ट रहना है। ये लोग इतिहास बदल रहे हैं। अब पता नहीं कि ये इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है। इसीलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। ममता से बैठक के बाद अब नतीश—तेजस्वी कोलकाता से सीधे लखनऊ रवाना हो रहे हैं। वहां वे आज ही शाम 5 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से इसी मुद्दे पर बात करेंगे।
सोमवार, 24 अप्रैल 2023

विपक्षी एकता पर नीतीश को ममता से ग्रीन सिग्नल, बनी सहमति
Tags
# देश
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें