बिहार : हम गारंटी देते हैं कि कोई धब्बा लगने नहीं देंगे : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

बिहार : हम गारंटी देते हैं कि कोई धब्बा लगने नहीं देंगे : प्रशांत किशोर

Prashant-kishore-jan-suraj
जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दुसरे दलों में कार्यकर्ताओं को प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बना देते हैं जबकि खुद मुख्य शाखा में रहते हैं। ये जो दल हैं वो प्रकोष्ठ बनाकर कार्यकताओं को मूर्ख बना देते हैं। जन सुराज में कोई प्रकोष्ठ नहीं है, ना ही कोई कार्यकर्ता है, जो भी इससे जुड़ेगा वो मालिक है, वही संस्थापक है। सबका 1 ही वोट है। प्रशांत किशोर का भी 1 वोट है, और आप सबका भी 1 वोट है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं इस अभियान का नेता नहीं हूँ, मैं इसका सूत्रधार हूँ, जो आपको गारंटी देता है कि जिस आशा और विश्वास के साथ आप इससे जुड़ रहे हैं इस पर कोई धब्बा नहीं लगने देंगे। ऐसा भी बिल्कुल नहीं है कि आने वाले समय में प्रशांत किशोर इसके नेता हो जाएंगे। तो मैं आपको साफ तौर पर कहना चाहता हूँ कि इसका नेता वो बनेगा जिसको सब लोग मिलकर नेता बनाएंगे और वो खुद अपना नेता चुनेंगे। अगर हमको चुन भी लिया तो भी हम इसके नेता नहीं बनेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: