मुजफ्फरपुर : बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

मुजफ्फरपुर : बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब जीता

muzaffarpur-cricket
मुजफ्फरपुर, डिस्ट्रिक्ट लीग के तीसरे चरण का  मैच आरडीएस कॉलेज में बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब एवं क्लासिक क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू 11 क्रिकेट क्लब ने 28.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें चंदन 67 मुकेश 36 राहुल 35 एवं साहिल ने 33 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से रजनीश 3 मनीष 3 एवं सुमित ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्लासिक क्रिकेट क्लब की टीम 40 रनों पर ही ढेर हो गई। बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिव्य प्रकाश 5 टिंकू 3 एवं अनु प्रकाश ने दो विकेट प्राप्त किया। आज का मैच बबलू 11 क्रिकेट क्लब 247 रनों से जीत लिया। आज का मैन ऑफ द मैच दिव्य प्रकाश को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: