भारत को क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म अवार्ड दिलवाने में सफल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 मई 2023

भारत को क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म अवार्ड दिलवाने में सफल

India-won-international-tourisam-awad
नामकुम. फ़िलीपींस दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है. इसका आधिकारिक नाम ‘ फ़िलीपींस गणतंत्र‘  है और राजधानी मनीला है. पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित 7107 द्वीपों से मिलकर यह देश बना है. फ़िलीपींस द्वीप-समूह पूर्व में फ़िलीपींस  महासागर से, पश्चिम में दक्षिण चीन सागर से और दक्षिण में सेलेबस सागर से घिरा हुआ है.इस द्वीप-समूह से दक्षिण पश्चिम में देश बोर्नियो द्वीप के करीबन सौ क़िलोमीटर की दूरी पर बोर्नियो द्वीप और सीधे उत्तर की ओर ताइवान है. फ़िलीपींस  महासागर के पूर्वी हिस्से पर पलाऊ है.  फ़िलीपींस के मनीला में चोटी के 22 देशों की मॉडल्स का जमावाड़ा. इसमें यूएसए, मेक्सिको,  मलेसिया,साउथ अफ्रीका, कोरिया,बुल्गारिया आदि देश शामिल हुआ.दस दिनों तक चले क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म प्रतिभागिता में भारत की ओर से झारखंड की बेटी एंजेल मेरिना तिर्की ने पहली बार भाग ली और पहली बार ही भारत को पहला स्थान दिलाने में कामयाब हो गई.मॉडल में इंडिया को बेस्ट घोषित की गई.विनर इज इंडिया को ताज मिला और रनरअप मलेशिया हुआ.सेकंड इज बुल्गारिया और थर्ड इज साउथ अफ्रीका. अभी तक इस आदिवासी बेटी एंजेल मेरिना तिर्की ने दो-दो ख़िताब जीतकर झारखंड का नाम शिखर तक पहुंचाने में कामयाब हो गई है.उसका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. मां-बाप और बहन के साथ पूरा गांव के लोग एंजेल मेरिना तिर्की का गर्मजोशी से स्वागत किए.मौके पर फिलीपींस के मनीला में 22 देशों के प्रतिभागियों को मात देकर लौटी एंजेल मेरिना तिर्की ने कहा कि गर्व है कि भारत को क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म अवार्ड दिलवाने में सफल हो गई. अब आदिवासी किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है. अनुसूचित जातियाँ भारतीय समाज की वे जातियाँ है, जिन्हें परंपरागत रुप में अस्पृश्य समझा जाता रहा है और अस्पृश्यता के आधार पर ये जातियाँ अनेक सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनैतिक अयोग्यताओं की शिकार या पीड़ित रहीं है और इसलिए अनेक समस्याओं से घिरी रहती है और आज भी स्थिति काफी गंभीर है.इन परिस्थितियों के बीच आल्फ्रेड तिर्की और मगदली तिर्की की सुपुत्री एंजेल मेरिना तिर्की साबित कर रही हैं कि आदिवासी अब किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है. झारखंड राज्य के नामकुम के विकासनगर में आल्फ्रेड तिर्की और मगदली तिर्की रहते हैं.दोनों की सुपुत्री एंजेल मेरीना तिर्की अपने परिवार के साथ झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं.अब तो वह झारखंड की बेटी बन गई हैं.एंजेल मेरीना तिर्की ने राज्य का मान बढ़ाया है.मेरीना तिर्की को मिस इंडिया नार्थ ईस्ट आइकॉन चुना गया.  बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट आइकॉन सीजन-6 के ग्रैंड फिनाले में उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया.इस प्रतियोगिता में जयपुर की मॉडल रनरअप रही.मेरीना तिर्की ने देशभर की 60 मॉडल को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने इसके लिए अपने परिवार सहित मॉडल अलीशा रावत को श्रेय दिया है. कहा कि उनके इस जुनून को उनके परिवार वालों ने पूरी तरह से सपोर्ट किया है. यही वजह से कि उन्होंने इस मुकाम को पाया है.  मेरीना तिर्की नामकुम के विकासनगर में अपने परिवार के साथ रहती हैं.इनके पिता का नाम आल्फ्रेड तिर्की और माता का नाम मगदली तिर्की हैं. मुंबई की टॉप मॉडल अलीशा रावत को अपना रोल मॉडल मानने वाली मेरीना तिर्की 8वीं कक्षा से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.इसके बाद मुंबई जाकर उन्होंने अलीशा रावत से मॉडलिंग की विधिवत ट्रेनिंग भी लिया है.  उन्होंने कहा कि मॉडलिंग क्षेत्र ही वो अपना करियर बनाना चाहती हैं और विश्व में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की ख्वाहिश रखती हैं. इधर, मिस इंडिया चुने जाने के बाद से उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं: