मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कलुआही अंचल मंत्री रामटहल पूर्वे की विगत 5 मई के रात को अपहरण कर हत्या कर दी गई । गणेश चौक बरदेपुर से गांव पुरसौलिया के मध्य तक करीब 8 - 9 बजे रात तक कई लोगो ने उन्हें देखा परंतु वे घर नही पहुंचे । रास्ते से ही हत्या करने के मंशा से उनका अपहरण कर लिया गया । दो दिनों तक लगातार खोजबीन के बाद जब हलचल हुआ तो हत्यारा द्वारा 8 मई के सबेरे अथवा रात्रि में ही उनके क्षत विक्षत शव को गांव के अंत में सड़क किनारे फेंक दिया गया । शरीर के ऊपरी भाग चेहरे के ऊपर तेजाब डालकर पहचान छुपाने के लिए शव को अर्ध जला कर दिया गया था। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजन को लाश दे दिया गया और अंतिम संस्कार देर शाम को किया गया सीपीआई राज्य परिषद की ओर से राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जिला मंत्री मिथिलेश झा, सहित कई पार्टी नेतृत्व एवं कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे । आज के प्रेस वार्ता में जिला मंत्री मिथिलेश झा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण ,राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद , लक्ष्मण चौधरी, मनोज मिश्र , शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा , ट्रेड यूनियन के जिला सचिव सत्यनारायण राय भाग लिए। प्रेस वार्ता के माध्यम से कलुआही अंचल मंत्री रामटहल पूर्वे की अपराधियों द्वारा हत्या की घोर निन्दा की गई साथ ही मधुबनी पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है की अविलंब सूक्ष्म अनुसंधान कर हत्यारा को जेल के अंदर बंद कर स्पीडी ट्रायल प्रारंभ किया जाय । रामटहल पूर्वे इलाका के गरीबों दलितों के ताउम्र लड़ते हुए अपनी शहादत दे दिए । सीपीआई शोषित पीड़ितों के लिए लगभग 98 वर्षों से आंदोलन रात रही है । आज भी समाज में ऐसे अपराधी पुलिस के नजर से बेखौफ होकर हत्या जैसे कुकृत्य में स्नलिप्त हैं । जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार अगर इस कांड के उदभेंदन में उदासीनता दिखाएगी तो सीपीआई मधुबनी सड़क पर उतर कर लगातार उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी । प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कलुआही में आज भले ही एक रामटहल पूर्वे की हत्या हुई है लेकिन सीपीआई के हजारों कार्यकर्ता गरीबों का आवाज बनकर वैसी अपराधिक प्रवृति के असामाजिक तत्वों से शक्ति से निबटेगी । कलुआही उच्च विद्यालय के प्रांगण में 13 मई को 3 बजे से एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया जाएगा जिसमे हजारों लोग शामिल होंगें ।
बुधवार, 10 मई 2023
मधुबनी : भाकपा नेता रामटहल पूर्व हत्या की हो शीघ्र जांच
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें