प्रधानमंत्री 16 को रोजगार मेले में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 मई 2023

प्रधानमंत्री 16 को रोजगार मेले में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे

  • पटना के उर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर में आयोजित होगा रोजगार मेला कार्यक्रम 
  • पटना में आयोजित रोजगार मेला में श्री गिरिराज सिंह, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार  होंगे  मुख्य अतिथि 

pm-will-distribute-appointment-letter
पटना, 15 मई, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 मई को साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जायेगा। पटना के उर्जा ऑडिटोरियम, न्यु पुनाईचक, राजवंशी नगर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम के दौरान श्री गिरिराज सिंह, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार  मुख्य अतिथि रहेंगे। पटना में रोजगार मेला का आयोजन बिहार डाक परिमंडल के द्वारा  आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डाक विभाग के साथ ही अन्य केंद्रीय विभागों में नवनियुक्त चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। देशभर में आयोजित रोजगार मेला में चयनित नव-नियुक्तों को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर, आदि विभिन्न पदों पर रखा जायेगा। रोजगार मेला, रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोजगार मेले से यह संभावना है कि वह आगे रोजगार सृजन तथा युवाओं के सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उन्हें सार्थक रोजगार अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: