बिग बॉस फेम सिंगर ऎक्टर अली कुली मिर्जा के जलवे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड (IIFA 2023) में नजर आए। इस भव्य समारोह की शुरुआत शुक्रवार को अबू धाबी में हुई। इस विशेष शाम में सलमान खान, विक्की कौशल, वरुण धवन, फराह खान, राजकुमार राव, सुनीधि चौहान, बादशाह, अली कुली मिर्ज़ा सहित कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। अली कुली मिर्ज़ा यहां ऑडियंस के साथ खूब एन्जॉय करते दिखे। साथ ही वह अपने ब्लॉकबस्टर गीत इश्कम को गाते हुए नज़र आए। फेमस सिंगर मीका सिंह के साथ अली कुली मिर्ज़ा के म्युज़िक वीडियो इश्कम को यूट्यूब पर 212 मिलियन व्यूज से अधिक हिट मिले हैं। हंगरी की बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माए गए इस म्युज़िक वीडियो में वह मीका के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले मल्टी टैलेंटेड अली कुली मिर्जा चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर-2 में भी नजर आए थे। बिग बॉस सीजन 8 में वाइल्ड कार्ड एंट्री पाकर सुर्खियां बटोर चुके अली कुली मिर्ज़ा ने मुंबई में पॉप सिंगिंग से अपने गायन कैरियर की शुरुआत की थी। न्यूयार्क सहित कई हिट फिल्मों में काम कर चुके अली कुली मिर्जा को बिग बास सीजन आठ में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी, जिसमें वह सेकन्ड रनरअप रहे। अली कुली मिर्ज़ा के जल्द ही कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं जिनको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। कई म्युज़िक वीडियो उनके अपकमिंग हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूट किया गया है।
रविवार, 28 मई 2023
आईफा अबुधाबी में सिंगर ऎक्टर अली कुली मिर्जा के जलवे,
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
# संगीत
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें