झंझारपुर/मधुबनी, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले में राशन कार्ड का आधार सीडिंग करवाने संबंधी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ रवाना किया गया, ताकि, अधिक से अधिक लोगों से राशन कार्ड से आधार सीडिंग करवाने संबंधी अनिवार्यता की जानकारी साझा की जा सके। इस कड़ी में आज अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, कुमार गौरव द्वारा झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी चार प्रखंडों लखनौर, मधेपुर झंझारपुर और अंधराठाढी के सभी गांवों में प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताते चलें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में राशन कार्ड के अंदर उल्लिखित नाम वाले सभी लाभुकों को आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य है। किसी भी लाभुक का नाम उनके संबंधित डीलर द्वारा केवल आधार कार्ड ले जाने पर निःशुल्क जोड़ा जाता है। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि 30 जून 2023 तक राशन कार्ड में उल्लिखित नामों के व्यक्ति को आधार कार्ड से सीडिंग करवाना अनिवार्य होगा। इसके बाद सीडिंग नहीं कराए गए नामों को विभाग द्वारा विलोपित कर दिया जाएगा। अतः आगे चलकर कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसलिए जल्द से जल्द राशन कार्ड धारकों द्वारा अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से सीडिंग करवा लेना चाहिए।
रविवार, 28 मई 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : राशन कार्ड का आधार सीडिंग करवाने को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया रवाना।
मधुबनी : राशन कार्ड का आधार सीडिंग करवाने को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया रवाना।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें