बिहार : कर्नाटक की जीत ने 2024 के चुनावों से पूर्व कांग्रेस को दी बढ़त: डॉ अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2023

बिहार : कर्नाटक की जीत ने 2024 के चुनावों से पूर्व कांग्रेस को दी बढ़त: डॉ अखिलेश

  • राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और पांच योजना कार्यक्रम से मिली कर्नाटक में जीत: प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

Congress-lead-after-karnataka-won
पटना. कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले प्रचंड बहुमत से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के मुख्य सभागार में कर्नाटक चुनावों के जीवंत परिणामों को देखने के लिए बड़ा एलसीडी स्क्रीन लगाया गया और प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता लगातार बनें रहें. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कर्नाटक के चुनाव परिणाम पर हर्ष जताते हुए कहा है कि यह कर्नाटक की जनता की जीत है और साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा और पांच योजना कार्यक्रम का सकारात्मक परिणाम यह चुनाव रहा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पूर्व यह जनता के मिजाज का लिटमस टेस्ट था जिसमें जनता ने छद्म हिंदुत्व, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली और देश की एकता को खंडित करने वाली पार्टी भाजपा के खिलाफ वोटिंग करके देश के प्रधानमंत्री की  तानाशाही नीतियों पर हमला किया है. उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज शनिवार है और बजरंगबली ने भ्रष्टाचारियों और दुराचारियों की नली को तोड़ दिया है. प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बिहार के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कर्नाटक के परिणामों की तरह ही 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में अभी से लग जाने की जरूरत है ताकि बिहार से भी हम अच्छा प्रदर्शन करके देश में सत्तालोलुप दल को चारों खाने चित्त कर सकें. भाजपा के नीतियों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि आम मतदाता महंगाई और रोजगार के लिए चिंतित है जबकि भाजपा लगातार धर्म की राजनीति करके उन्हें बरगलाने का काम करती है और कर्नाटक के चुनावों में भी यह नीति भाजपा ने अपनाई लेकिन आम मतदाताओं ने उन्हें अपने मत की ताकत से सबक सीखा दिया.

       

इस दौरान प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के विधान परिषद में नेता डॉ मदन मोहन झा ने कर्नाटक की जीत को देश के वर्तमान हालात के उपज भाजपा के खिलाफ जनता का आक्रोश बताया और साथ ही कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने धरातल पर जो मेहनत भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया है यह परिणाम उसी के फलस्वरूप कांग्रेस को मिला है. भाजपा की हार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने गदा लेकर जश्न मनाते हुए कहा कि बजरंगबली के गदा में बहुत ताकत होती है और वें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के सबसे बड़े भक्त हैं तो छद्म भक्तों को उन्होंने रास्ता दिखाने का काम किया है. इससे पूर्व सुबह से ही बड़े स्क्रीन पर चल रहे परिणामों के बाबत प्रदेश कांग्रेस के नेता उत्साहित नजर आएं और एक-दूसरे को लड्डू व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. इस दौरान प्रदेश कार्यक्रम में खूब ढोल नगाड़ों के साथ अबीर गुलाल भी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उड़ाया.  जश्न मनाने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा,पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, ,डा0 शकील अहमद खान, कौकब कादरी, प्रेमचन्द्र मिश्रा, डॉ अशोक कुमार अजय कुमार सिंह , राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, लाल बाबू लाल,  कपिलदेव प्रसाद यादव,  प्रमोद कुमार सिंह, राज कुमार राजन, मुन्ना शाही, आनन्द माधव, असितनाथ तिवारी, आलोक हर्ष, ज्ञान रंजन, अमरेन्द्र सिंह, कुमार आशीष, चुन्नू सिंह, अनुराग चंदन, शशि कांत तिवारी,कमलदेव नारायण शुक्ला, संजीव कुमार कर्मवीर, सौरभ सिन्हा, शशि रंजन, डा0 आशुतोष शर्मा, डा0 संजय यादव, आसिफ गफूर ,सुधा मिश्रा, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, रीता सिंह, मंजीत आनन्द साहू, उदय शंकर पटेल, सतेन्द्र कुमार सिंह ,दुर्गा प्रसाद, मोनी देवी पासवान, मो0 शाहनवाज, राजीव मेहता, अखिलेश्वर सिंह, राजनन्दन कुमार, विमलेश तिवारी, मृणाल अनामय, संतोष श्रीवास्तव ,वसी अख्तर , रवि गोल्डन , निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, मोहन शर्मा, शरीफ रंगरेज, अनोखा देवी सहित सैंकड़ों नेतागण मौजूद रहें.

कोई टिप्पणी नहीं: