मधुबंनी : दुल्लीपट्टी में हुए ईशा कुमारी हत्याकांड का हुआ उदभेदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 5 मई 2023

मधुबंनी : दुल्लीपट्टी में हुए ईशा कुमारी हत्याकांड का हुआ उदभेदन

Girl-murder-case-jaynagR
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी गांव में हुए हत्या के मामले का आज सफल उदभेदन कर लिया गया है। प्रेस रिलीज जारी कर मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि 14 मार्च के अहले सुबह  जयनगर थानान्तर्गत दुल्लीपटृी नहर के पास सुनसान जगह पर एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ईशा कुमारी, पिता-श्याम बिहारी सिंह, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी के रूप में हुई थी। इस संदर्भ में जयनगर थाना कांड संख्या-112/23, धारा-302/201/120(बी) भा.द.वि. अंकित कर हत्या में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी एवं कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। प्राप्त आसूचना के आलोक में कल देर रात में हत्या में संलिप्त दो अपराधकर्मी की गिरफ्तारी किया गया है। गिरफ्तार हुए दोनो अभियुक्तों के पास से इस कांड में प्रयुक्त मोबाईल, मोटरसाईकिल एवं मृतिका का गायब मोबाईल बरामद किया गया गिरफ्तार अपराधकर्मियों में पहला मो. जमील, पे-मो. तस्लीम, सा-बरही पश्चिम, मस्जिद निकट, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी एवं दूसरा दिलीप कुमार दास, पे-रामेश्वर दास, सा-राजपुताना टोल, सा-जयनगर बस्ती, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी है। इस मामले में मृतिका ईशा कुमारी का एक मोबाइल फ़ोन, इस कांड में प्रयुक्त दो मोबाईल फ़ोन एवं कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है। बता दें कि ये घटना तब घटी थी ज़ब मृतिका ईशा कुमारी अपने मित्र के शादी समारोह में गई हुई थी, पर रात को घर नहीं लौटने एवं सुबह भी नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की थी। पर तभी सूचना के आधार पर जयनगर पुलिस ने मृतिका ईशा कुमारी की लाश जयनगर थानान्तर्गत दुल्लीपटृी नहर के पास सुनसान जगह पर बरामद किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: