मधुबनी : खेल के उत्तरोत्तर विकास को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 मई 2023

मधुबनी : खेल के उत्तरोत्तर विकास को लेकर बैठक

Madhubani-dm-meeting-for-sports
मधुबनी,  जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वॉटसन स्कूल स्थित खेल  सह व्यायामशाला भवन के नियमावली को लेकर संचालन समिति के कार्यकारिणी परिषद की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में खेल के उत्तरोत्तर विकास के मद्देनजर खेल भवन की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि खेल भवन में कबड्डी, टेबल टेनिस, कराटे, वुशू, कूडो, शतरंज जैसे इंडोर खेलों की उत्तम व्यवस्था है। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि खेल की प्रतिभा रखने वाले बच्चों को खेल से जोड़ें और खेल भवन में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि विद्यालय / महाविद्यालय, मान्यता प्राप्त जिला खेल संघ, विभिन्न सरकारी उपक्रमों व सरकारी विभागों द्वारा खेल भवन का इस्तेमाल खेलों के आयोजन के लिए किया जा सकेगा और इसके लिए उनसे तयशूदा शुल्क लिए जाएंगे। साथ ही, खेल भवन में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए निम्नतम शुल्क भी लिए जाएंगे। इसके लिए प्रति माह, प्रति खिलाड़ी  पचास रुपए मात्र शुल्क के रूप में लिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि खेल भवन के इस्तेमाल, खिलाड़ियों द्वारा प्रतिमाह दिए जाने वाले शुल्क सहित अन्य किसी भी प्रकार की आमदनी का उपयोग खेल भवन में स्वच्छता का स्तर बनाए रखने के लिए किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निष्पक्ष और अनुशासन की भावना से खेलों के आयोजन किए जाने पर बल दिया। उक्त बैठक में प्रभारी खेल पदाधिकारी, मयंक सिंह, कूडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमार चंदन, कराटे के राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रिया कुमारी, खेल शिक्षक सुनील कुमार झा सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: