मधुबनी : अब वर्दी में दिखेंगे नगर पंचायत के सफाईकर्मी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 8 मई 2023

मधुबनी : अब वर्दी में दिखेंगे नगर पंचायत के सफाईकर्मी

Jaynagar-panchayat
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर में नगर पंचायत, जयनगर में कार्यरत सफाई कर्मचारी अब वर्दी में दिखाई देंगें। सफाईकर्मी सड़कों पर झाड़ू अपने ड्रेस में लगाते नजर आएंगे। पुरुष व महिला सफाई कर्मचारियों को वर्दी देने की योजना है पर अभी केवल पुरुष सफाईकर्मियों को ही वर्दी दी गई है। इसी वर्दी को पहन कर नगर पंचायत कर्मी शहर की साफ-सफाई करेंगे। किसान भवन रोड अवस्तिथ नगर पंचायत में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, वार्ड पार्षद हनुमान मोर, समाजसेवी बब्लू राउत की मौजूदगी में आज लगभग पच्चिस सफाईकर्मियों के बीच ड्रेस वितरण कर इसकी शुरूआत की।

कोई टिप्पणी नहीं: