मधुबनी : चेन्नई में जयनगर के 30 वर्षीय युवक की छूरेबाजी में हत्या, गांव में छाया मातम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 26 मई 2023

मधुबनी : चेन्नई में जयनगर के 30 वर्षीय युवक की छूरेबाजी में हत्या, गांव में छाया मातम

Madhubani-youth-murder-in-chennai
जयनगर/मधुबनी, बिहार के युवक की चेन्नई में बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है, हालांकि चेन्नई पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया अन्य फरार हो गया है। चेन्नई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के स्वजन को सौंप दिया है। घटना को लेकर गांव में मातम छा गया है। गुरुवार को शव को हवाई जहाज से चेन्नई से दरभंगा एवं सड़क मार्ग से मृतक के गांव बरही लाया गया। बता दे कि मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के बरही पंचायत के वार्ड नंबर-3 निवासी 30वर्षीय मोहम्मद आजाद, पिता-स्वर्गीय मोहम्मद अखतर बताया जाता है। इस बाबत मृतक के बड़े भाई मोहम्मद कलाम ने बताया कि परिवार के भरन-पोषण के लिए मृतक विगत दस वर्षों से गांव के कुछ लोगों के साथ चेन्नई सेंटर के जाम बाजार इलाके में एम.ए. चिकन शाॅप में काम करता था। जबकि यादगार मुहल्ला स्थित एक किराए के मकान में गांव के मोहम्मद इरफान एवं भुल्ला के साथ रहता था। कलाम साह ने बताया कि मृतक के बगल में एक कमरे में छः लोग रहते थे। करीब एक माह पूर्व आरोपी व्यक्ति का रुपया चोरी होने पर आरोप मृतक के भाई मोहम्मद अजहर साह पर लगाया, जिसका विरोध मृतक द्वारा किया गया। इसी बीच आरोपियों एवं मृतक के बीच कहासुनी होने की बात सामने आई है। मंगलवार की देर शाम मृतक के रुम के समीप सीढ़ी के पास कुछ लोगों के द्वारा चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में मृतक को  ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का भाई मोहम्मद कलाम ने बताया कि मृतक मोहम्मद आजाद के नजदीक दूसरे रुम में जो लोग रह रहे थे। रुपये चोरी को लेकर उनके साथ विवाद हुआ था। यही लोगों ने मेरे भाई की हत्या कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: