बिहार : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसंधान परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मई 2023

बिहार : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसंधान परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई

Agriculture-comeetee-meeting-bihar
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना की अनुसंधान परामर्शदात्री समिति की 19वीं बैठक का आयोजन दिनांक 18-19 मई, 2023 तक डॉ. के.डी. कोकाटे, पूर्व उप महानिदेशक (कृषि विस्तार), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की अध्यक्षता में किया गया | बैठक में समिति के अन्य सदस्य डॉ. मसूद अली, पूर्व निदेशक, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर; डॉ. एस.डी. सिंह, पूर्व सहायक महानिदेशक (मत्स्य विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली; प्रोफेसर के.एन. तिवारी, आईआईटी, खड़गपुर एवं डॉ. एस कुमार, पूर्व प्रमुख, भा.कृ.अनु.प. का पूर्वी अनुसंधान परिसर - अनुसंधान केंद्र, रांची मौजूद थे। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अनुसंधान केन्द्र, रांची, कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ एवं मखाना अनुसंधान केन्द्र, दरभंगा के प्रमुखों ने भाग लिया और विभिन्न परियोजनाओं की शोध उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। समिति के अध्यक्ष डॉ. के.डी. कोकाटे ने राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों प्राथमिकताओं के साथ संस्थानों के अनुसंधान कार्यों को संरेखित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने G20 बैठक में चर्चा किए गए चार प्रमुख विषयों जैसे खाद्य और पोषण सुरक्षा, किसानों कों लाभ देने वाली टिकाऊ तकनीक को बढ़ावा देना, डिजिटल कृषि और साझेदारी को बढ़ावा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया । डॉ. कोकाटे ने संस्थान को अन्य राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम करने का सुझाव देते हुए एक सहयोगी दृष्टिकोण का प्रस्ताव रखा। यह सामूहिक प्रयास संस्थान को अत्यावश्यक चुनौतियों से निपटने और इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों की उन्नति में योगदान देने में सक्षम करेगा। समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र में संस्थान के चल रहे और भविष्य के अनुसंधान और विकासात्मक कार्यक्रमों के लिए रचनात्मक इनपुट, उपयोगी सुझाव और मार्गदर्शन दिए। इस अवसर पर डॉ. कमल शर्मा, सदस्य सचिव, अनुसंधान परामर्शदात्री समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ अनुप दास ने अनुसंधान परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया और संस्थान की अनुसंधान उपलब्धियों, प्रबंधन के मुद्दों के साथ-साथ संस्थान द्वारा सामना किए जा रहे समस्याओं के बारे में एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी। समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने संस्थान के प्रक्षेत्रों, परीक्षण प्रक्षेत्र और प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया, जहाँ संबंधित प्रभागों के प्रमुखों एवं वैज्ञानिकों ने अनुसंधान प्रगति के बारे में बताया।

कोई टिप्पणी नहीं: