बिहार : पटना पुलिस बाबा बागेश्वर पर जुर्माना लगाने की तैयारी में! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 16 मई 2023

बिहार : पटना पुलिस बाबा बागेश्वर पर जुर्माना लगाने की तैयारी में!

patna-police-impose-fine-baba-bageshwar
पटना : बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर पटना पुलिस जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। बाबा की हनुमंत कथा शहर के बाहर नौबतपुर में 13 मई से चल रही है। बागेश्वर बाबा के पटना आने के दौरान एयरपोर्ट से उनके ठहरने के स्थान पनाश होटल तक जाने के क्रम में सीट बेल्ट लगाने की जांच पटना की ट्रैफिक पुलिस कर रही है। इसी सिलसिले में पटना के ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि हम जांच कर रहे हैं और अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। बाबा के विरोधियों ने आरोप लगाया कि 13 मई को पटना एयरपोर्ट से निकलते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया। बाबा ने गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाया। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि इसकी जांच होगी। जांच के बाद ही पता चलेगा कि नियमों का उल्लंघन हुआ या नहीं। जांच के आधार पर ही जुर्माने आदि की बात आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: