बिहार : चंदवारा पुल के एप्रोच पथ लिंक रोड के निर्माण के लिए सड़क का सर्वे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मई 2023

बिहार : चंदवारा पुल के एप्रोच पथ लिंक रोड के निर्माण के लिए सड़क का सर्वे

Approach-road-link-bihar
मुज़फ्फफपुर. बोचहां विधानसभा के विधायक अमर कुमार पासवान के द्वारा लगातर चलाये जा रहे जनहितकारी योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर आज 08-05-2023  के नेतृत्व में मुज़फ्फफपुर स्थित चंदवारा पुल के एप्रोच पथ लिंक रोड के निर्माण के लिए सड़क का सर्वे किया गया. बोचहां विधायक अमर कुमार पासवान के द्वारा सड़क सर्वे कार्य करने के दरम्यान मीनापुर विधायक राजीव कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम,कार्य प्रमंडल मुज़फ्फफपुर  के वरीय परियोजना अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल 1एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सभी विभागों के सहायक अभियंता साथ थे. स्थानीय सभी सड़को के सर्वे उपरांत माननीय विधायक एवं सभी अभियंताओं की टीम के द्वारा निर्णय लिया गया कि लिंक रोड के लिये अखाड़ाघाट से नाजीरपुर बांध रोड होते हुए राजखण्ड रोड, पुनास चौक होते हुए बखरी चौक तक लिंक रोड का निर्माण सर्व साधारण के लिये सर्वसुलभ साबित होगा. निर्णय के आलोक में विधायक महोदय ने लिंक रोड निर्माण के लिए अनुशंसा पत्र वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम,कार्य प्रमंडल मुज़फ्फफपुर को हस्तगत कराया,विभाग के द्वारा यथाशीघ्र डी. पी.आर. की प्रक्रिया अपनाई जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं: