बिहार : मोदी के चेहरे पर बिहार के लोगों ने 40 में 39 सांसदों के पद पर "मरे हुए" लोगों को चुना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 मई 2023

बिहार : मोदी के चेहरे पर बिहार के लोगों ने 40 में 39 सांसदों के पद पर "मरे हुए" लोगों को चुना

  • पीएम ने 9 सालों में बिहार के विकास के लिए एक बैठक तक नहीं की: प्रशांत किशोर

Modi-ignore-bihar
बिहार के विकास को लेकर बीते दिनों से लगातार मुखरता से अपनी बात रख रहे जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राज्य में जनता के मुद्दों पर बीजेपी के सांसदों की सक्रियता के बारे में महत्वपूर्ण बात कही। प्रशांत किशोर ने कहा कि साल 2014 में  भाजपा के तत्कालीन पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का चुनावी प्रचार-प्रसार पूरे देश में मैं ही कर रहा था। बिहार में लगभग हर घर से हम लोगों ने मोदी को वोट दिया था। आज जो भी मोदी समर्थक हैं, उनको बता दे रहे हैं कि मोदी पिछले 9 सालों से प्रधानमंत्री हैं, उनके प्रधानमंत्री बनने से बिहार का फायदा हुआ या नहीं ये छोड़ दीजिए। मोदी के आने से बिहार में फैक्ट्री और रोजगार आए या नहीं, इस बात को भी छोड़ दीजिए। मैं  आपको को खुली चुनौती दे रहा हूं कि मोदी इन नौ सालों में मोदी ने बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक अगर की है और आप लोगों में से कोई इसका प्रमाण मुझे दिखा दे तो मैं कल से ही मोदी का झंडा ढोने के लिए तैयार हूं। नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए आज तक एक भी बैठक तक नहीं की है। आपने और हमने राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 सांसद एनडीए को जिता दिए। मोदी के नाम पर बिहार की जनता ने "मरे हुए" लोगों को सांसद बना दिया, लेकिन उन्होंने बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया। आज बिहार के लोग कहते हैं कि हमने ऊपर देखकर सभी सांसदों को जिता दिया, तो मैं आपको बता रहा हूं अगर आप ऊपर देखकर वोट देंगे तो जमीन पर कुछ कार्य नहीं होगा आप लिखकर ले लीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं: