बेगूसराय : बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह पैक्स अध्यक्ष और राजद नेता सुखराम महतो पर फायरिंग कर घायल करने के एक आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। आरजेडी नेता सह पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो पर बीती रात बरहरा गांव में आयोजित एक भोज से लौटने के दौरान फायरिंग हुई थी। इसमें वे घायल हो गए थे। आज सुबह इसी फायरिंग के आरोपी को ग्रामीणों की भीड़ ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार गेन्हरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो कल रात गांव में भोज खाकर अपने घर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था। इस फायरिंग का आरोप गेन्हरपुर गांव के बरहारा टोला निवासी सौरभ महतो पर लगाया गया। आज मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सौरभ को पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।
मंगलवार, 2 मई 2023
बिहार : राजद नेता पर फायरिंग करने वाले की पीट-पीटकर हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें