दरभंगा : शासन बंदरों की, समस्या का समाधान करें : प्रोफेसर विनोद चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 मई 2023

दरभंगा : शासन बंदरों की, समस्या का समाधान करें : प्रोफेसर विनोद चौधरी

Ex-mlc-binod-chaudhry-write-letter-to-cm
दरभंगा, 7 मई। बंदरों के आतंक से लहेरियासराय - दरभंगा के निवासी परेशान है वही सरकार एवं प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है तथा तत्काल समाधान की दिशा में प्रयास करने की अपील की है। विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को एक मेल भेज कर उनका ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया है तथा समाधान की दिशा में तत्काल प्रयास करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि दरभंगा एवं लहेरियासराय शहर के लगभग सभी वार्ड में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। विशेष रुप से मिर्जापुर ,मिश्र टोला, बांग्लागढ, शुभंकरपुर, बलभद्रपुर, शिवसागर, रामानंद पथ, लक्ष्मीपुर सहित दर्जनों मोहल्ले में बंदरों के उत्पात से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बंदरों के उधम से बिजली कनेक्शन, टेलीविजन कनेक्शन, पानी की टंकी पर सबसे अधिक संकट आता है। वही दरवाजा - खिड़की कभी भूल से भी खुला रह गया तो बंदरों का झुंड घर में घुसकर पूरे घर को तहस-नहस कर देता है। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ए के गुप्ता ने जिला प्रशासन को बार-बार इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ गुप्ता के अनुसार यह कार्य नगर निगम प्रशासन का है लेकिन उसका ध्यान इस ओर जा ही नहीं रहा। राजस्थान में कई एजेंसी हैं जो बंदरों को पकड़ने का काम लेते हैं। लगभग एक दशक पूर्व मिर्जापुर के निवासियों ने अपनी ओर से इस दिशा में प्रयास भी किया था लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका। पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर चौधरी ने मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। अब देखना यह है कि सरकार कब तक इस समस्या पर पहल करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: