बिहार : बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट दीजिए, तभी बिहार में बदलाव होगा : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 5 मई 2023

बिहार : बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट दीजिए, तभी बिहार में बदलाव होगा : प्रशांत किशोर

Prashant-kishore-jan-suraj
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको 5 किलो अनाज चाहिए या आपके बच्चों को रोज़गार चाहिए? अपनी जाति का नेता चाहिए या अपने बच्चों के लिए पढ़ाई चाहिए? वोट  दीजिए पढ़ाई और रोज़गार पर, एक बार इस दलों के दलदल से बाहर निकलिए और नेता को देखकर, विचारधारा को देखकर या झंडा देखकर वोट मत दीजिए। एक बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए। आपने अपने बच्चों को मज़दूर बनाने के लिए पैदा नहीं किया है। उनको पढ़ाने के लिए, अफ़सर बनाने के लिए पैदा किया है और यह हर एक माता-पिता की  ज़िम्मेदारी है। संकल्प लीजिए कि आधा पेट खाएंगे लेकिन ऐसी सरकार ऐसी व्यवस्था बनायेंगे कि बिहार में ही बच्चों के पढ़ने की और रोज़गार की व्यवस्था हो। जन सुराज में हम कोई वादा नहीं करते हैं लेकिन जब जनता की सरकार बनेगी तो साल भर के अंदर कोई और काम हो या ना हो, बिहार के जीतने भी युवा बेरोज़गार बैठे हैं या बाहर रोज़गार के लिए गए हैं उनके लिए बिहार में ही 10 से 15 हज़ार के रोज़गार को व्यवस्था कर देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: