मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार राहत निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई आयोजित । बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों के माध्यम से उठाए गए विभिन्न बिंदुओं को सुना गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैठक में इस बात की समीक्षा की जाती है कि कितने मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई और कितनो में आरोप पत्र दाखिल किया गया। ऐसे में सभी मामलों को समय सीमा के अंदर निष्पादित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अगली बैठक से पूर्व आज की बैठक का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा, रामप्रित पासवान, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, विशेष लोक अभियोजक, अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार अधिनियम व्यवहार न्यायालय, मधुबनी, सपन सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, नेहा कुमारी, सदस्य जिला परिषद, संजय राम एवं सदस्यों के रूप में कैलाश राम, रामबाबू राम, रिझन मल्लिक, बुद्ध प्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मंगलवार, 30 मई 2023
मधुबनी : जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें