मधुबनी : मद्य निषेध सिपाही पद पर भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2023

मधुबनी : मद्य निषेध सिपाही पद पर भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा को लेकर बैठक

  • परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता और कड़ाई बरतने का दिया निर्देश। परीक्षा केंद्रों पर लगाया जाएगा जैमर।
  • सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर। पूर्वाहन 9:00 बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की नहीं होगी इजाजत। 

Constable-exam-meeting-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में  विकास भवन स्थित सभाकक्ष में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में "मद्य निषेध सिपाही" पद पर भर्ती के निमित्त आयोजित लिखित परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गौरतलब हो कि विज्ञापन संख्या 2 /2022 की परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 (रविवार) को निर्धारित है। इसके लिए सदर अनुमंडल, मधुबनी अंतर्गत कुल 15 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जिसमें, आरके कॉलेज, मधुबनी, पोल स्टार, जीवछ चौक, मधुबनी, इंडियन पब्लिक स्कूल, स्टेडियम रोड, मधुबनी, जे एन कॉलेज, मधुबनी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, जीवछ चौक, सप्ता मधुबनी, डी एन वाई कॉलेज, मधुबनी, प्लस टू मनमोहन उच्च विद्यालय, रामपट्टी, मधुबनी, वाटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी, प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल, मधुबनी, रमा प्रसाद दत्त जनता प्लस टू हाई स्कूल, जितवारपुर, मधुबनी प्लस टू हाई स्कूल रहिका, मधुबनी, जीएमएसएस हाई स्कूल, मधुबनी, अनूप लाल परियोजना बालिका प्लस टू हाई स्कूल, मधुबनी शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, मधुबनी एवं महंत युगल नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, शंभुआड़, मधुबनी शामिल है। परीक्षा की अवधि  10:00 पूर्वाहन से 12:00 मध्यान तक  निर्धारित की गई है। उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 8:00 बजे पूर्वाहन निर्धारित है। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन के लिए 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 7 जोनल मजिस्ट्रेट एवं तीन उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्राप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।


परीक्षार्थियों की जांच हेतु महिला विक्षकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया गया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुरुष अथवा महिला सभी अभ्यर्थियों की अनिवार्य रूप से बॉडी फ्रिस्किग की जाएगी। इसलिए उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से समय से परीक्षा केंद्र पर पंहुचने की अपेक्षा की है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रातः 9:00 बजे के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के आधार पर बैठना होगा। जहां, अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाए जाएंगे। उपस्थित केंद्राधीक्षकों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन के लिए यह आवश्यक है कि प्रतिनियुक्त किए गए सभी अधिकारी व कर्मी समय से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि परीक्षा अवधि तक परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगी। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा के आयोजन के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर, मधुबनी में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। किसी भी परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक, विक्षक अथवा किसी अन्य कर्मी को अपने पास मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रखने की अनुमति नहीं होगी।सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर,किसी भी प्रकार के भ्रम,अफवाह फैलाने वालों पर होगी त्वरित करवाई । उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, राजीव कुमार सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: