बिहार : हथुआ नगर पंचायत से चैयरमैन प्रत्याशी सुनीता साह और उनके पति संजय स्वदेश जुड़े जन सुराज से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 मई 2023

बिहार : हथुआ नगर पंचायत से चैयरमैन प्रत्याशी सुनीता साह और उनके पति संजय स्वदेश जुड़े जन सुराज से

Jan-suraj-gopalganj
गोपालगंज, जन सुराज पद यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से 2 अक्तूबर को हुई थी। इसके बाद पदयात्रा पूर्वी चंपारण और शिवहर जिले से होती हुई गोपालगंज में पहुंची, जहां लगभग 22 दिनों तक चली। इस दौरान अलग-अलग गांवों और प्रखंडों से गुजरते समय लाखों लोग यात्रा की अगुवाई कर रहे प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित हुए और पद यात्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। इसी क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल आरपी ग्रैंड में जन सुराज के बैनर तले मिलन समारोह-सह-पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में हथुआ नगर पंचायत से चैयरमैन पद की प्रत्याशी सुनीता साह और उनके पति पूर्व पत्रकार संजय स्वदेश ने जन सुराज जुड़ गए। पत्रकार वार्ता में जन सुराज अभियान के मुख्य प्रवक्ता फैज अहमद ने कहा कि जन सुराज समर्थित प्रत्याशी श्रीमती साह बेहद शालीन, स्वावलंबी तथा सुशिक्षित हैं। वह जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आदर्शों में संपूर्ण निष्ठा रखती हैं तथा उनके उसूलों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को दृढ़ संकल्पित हैं। कार्यक्रम का अध्यक्षता जन सुराज अभियान के सभापति शंकर महतो ने किया। मौके पर जिला अध्यक्ष गुलाम रसूल कप्तान, संगठन महासचिव जेपी निषाद, अभियान समिति के अध्यक्ष दुखी राम, कार्यालय प्रभारी मंटू कुमार सिंह, हथुआ अनुमंडल के अध्यक्ष सत्य प्रकाश तिवारी, जिला पार्षद राजकुमार सिंह, अब्दुल कलाम, मनन मिश्रा, बलिराम सिंह, डॉ. एलोरा नंदी तथा अभियान की कार्यवाहक समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: