मधुबनी : मुंगेर विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति, पहुंचे जयनगर, हुआ भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 जून 2023

मधुबनी : मुंगेर विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति, पहुंचे जयनगर, हुआ भव्य स्वागत

Munger-university-vc-in-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के पटना गद्दी चौक पर स्थित माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन कार्यालय में मुंगेर विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. कुमारेश प्रसाद सिंह, प्रो. राजीव नयन, प्रो. आशीष कुमार सिंह, प्रो. अवधेश कुमार सिंह, गुंजन जी, प्रो. रामाशीष पूर्वे को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, दुप्पटा, माला और माँ अन्नपूर्णा का प्रतीक चिह्न देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। वही संस्था के मुख्य कोडिनेटर अमित राउत ने माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन,अन्नपूर्णा महिला मंच और अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के बारे में सभी अतिथियों को विस्तार से इसके बारे अतिथियों को जानकारी दिए। इस मौके पर आए हुए अतिथि पूर्व उपकुलपति डॉ. कुमारेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के द्वारा विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय एवं प्रशशनीय कार्य किए हैं। इस संस्था के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है। पिछले लगभग 1060 दिन से लगातार गरीब,निर्धन और जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रतिदिन माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के माध्यम से खाना खिलाने का काम किया है तथा बीते एक साल में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर लोगों की जिंदगी बचाने का नेक और पुनीत कार्य किया है। वहीं मौके पर अतिथियों ने एक सुर में बताया की माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की कीर्ति मधुबनी जिले में ही नहीं देश कर हर कोने में फ़ैल चुकी है। अब तो देश ही नहीं विदेशों में भी इस संस्था के फॉलोअर मौजूद हैं, जो इस संस्था से जुड़ चुके है। इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन,मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं। इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने बताया की पिछले लगभग 1060 दिन से लगातार गरीब,निर्धन और जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रतिदिन किचन के माध्यम से खाना खिलाया जा रहा है।साथ एक वर्षों से जयनगर के अलावा कहीं के भी मरीजों को जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया करवाया जाता है। अभी तक 225 से ज्यादा जिंदगीयों को बचाया जा चूका है। इसके अलावा इनके मुख्य संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा विभिन्न समयों पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है।महिलाओं के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण,विद्यार्थियों के निःशुक्ल कम्प्यूटर प्रशिक्षण,बाढ़ के समय राहत कार्य कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण, तो ठंड में गर्म कपड़े,शॉल,कम्बल का वितरण, तो कभी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, तो निःशुल्क बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, तो कभी चिन्हित कर नगद मदद करना तो कभी अन्यान्य कार्य किया जाता है। इस मौके पर कामनी साह, डॉ. सुनील राउत,प्रवीर महासेठ,उपेन्द्र नायक,लक्ष्मण यादव,संतोष शर्मा, गणेश कांस्कार,सियाराम महतो,हर्षवर्धन, नवीन कुमार, अरुण कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: