बिहार : पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-1 द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निकाली गई स्वच्छता रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2023

बिहार : पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-1 द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निकाली गई स्वच्छता रैली

  • बिहार एवं झारखंड के  सभी उप-केन्द्रों, कार्यालयों एवं   क्षेत्रीय मुख्यालय  पटना  में मनाया गया  स्वच्छता  पखवाड़ा  

Power-grid-clean-week
पटना, 31 मई, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन  ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र -1 के अंतर्गत  बिहार एवं झारखंड के  सभी उप-केन्द्रों एवं कार्यालयों में तथा  क्षेत्रीय मुख्यालय  पटना में   16-31 मई  2023  तक  स्वच्छता  पखवाड़ा  मनाया  गया । पखवाड़े  के दौरान एफ एम  रेडियो  द्वारा स्वच्छता संदेश का प्रसारण, जन मानस को जागरूक  करने  हेतु   स्वच्छता  रैली /नुक्कड़ नाटक के जरिये स्वच्छता  को अपने जीवनशैली मे अपनाने का संदेश,  सरकारी  विद्यालयों  में  स्वच्छता  थीम  पर आधारित चित्रकला/ काव्य पाठ / वाद विवाद / स्लोगन  / लेखन  प्रतियोगिताएं का  आयोजन  एवं सिंगल  यूज  प्लास्टिक के उन्मूलन  हेतु  कॉटन  झोलों का  वितरण राजधानी  पटना  सहित  बिहार एवं झारखंड  के विभिन्न  जिलों   में  किया  गया । पखवाड़े  में स्वच्छता  अभियान  के जरिये  जनमानस  में   स्वच्छता को आत्मसात  कर  स्वच्छ  भारत  बनाने  हेतु  प्रेरित  किया  गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: