नई दिल्ली। प्रसिद्ध प्रोडक्शन हॉउस वादा टेली फिल्म्स द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रोड्यूसर संजय अटवाल और फिल्म एवं टी वी फिल्म लेखक नरेश चौधरी को वादा टेली फिल्म्स के अध्यक्ष श्यामलाल बाल गुहेर एवं उपाध्यक्ष धर्म सिंह ने वाल्मीकि धर्म यात्रा के 10 एपिसोड का निर्माण करने पर पर वाल्मीकि मंदिर धाम मंदिर मार्ग पर आयोजित समारोह में अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फिल्स में सह निर्माता अमन वर्मा को विशेष सम्मान देकर अनुग्रहित किया गया। इस मौके पर सह निर्माता अमन वर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिवस वाल्मीकि जयंती हर साल आश्विन पूर्णिमा को मनाया जाता है। जहाँ तक मुझे ज्ञात है कि महर्षि वाल्मीकि के बारे में ऐसी कथाएं हैं और मान्यताएं हैं जिन्हें जानकर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि महर्षि वाल्मीकि ने ही तुलसीदास के रूप में पुनर्जन्म लेकर रामचरित मानस की रचना की थी। मैंने आज इस कथा का निर्माण किया यह मेरा परम सौभाग्य है। आगे भी यह धर्म जागरण का काम मैं करता रहूँगा। इस अवसर पर अध्यक्ष श्यामलाल बाल गुहेर ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के जीवन को सही तरीके से नयी पीढ़ी को दिखाने का काम प्रोड्यूसर संजय अटवाल और फिल्म एवं टी वी फिल्म लेखक नरेश चौधरी और अमन वर्मा ने किया है। यह दोनों आभार और स्नेह के भागीदार है। मुझे यकीन है आने वाली पीढ़ी भगवान वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेकर इन दस एपिसोड की मिली शिक्षाओं को अपने समाज में घर - घर तक लेकर जाने में सफल होंगी। अपने सम्मान के बाद प्रोड्यूसर संजय अटवाल ने कहा कि मेरा दायित्व बड़ा था की मैं भगवान वाल्मीकि जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं का सही चित्रण अपनी फिल्म के माध्यम से कर सकूँ आज मुझे समाज ने जो सम्मान दिया मैं आभारी हूँ की मैंने जो एपिसोड बनाये जा लोगों में बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष धर्म सिंह ने कहा की हमको समाज ने जो कार्य सौंपा उसका निर्वाह हमने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया है। बाकि आगे समाज जो आदेश देगा उसको आगे बढ़ाने में हम अपना पूरा सहयोग देंगे।
मंगलवार, 6 जून 2023
भगवान वाल्मीकि के जीवन आधारित फिल्म सह निर्माता अमन वर्मा हुए सम्मानित
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें