- 15 सदस्यीय टीम में युवराज झा को कप्तान व आयुष राज को उप कप्तान बनाया गया है।
मधुबनी, बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में वैशाली में मिथिला जोन श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मधुबनी जिला अंडर 16 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बल्लेवाज युवराज झा व उप कप्तान ऑल राउंडर आयुष राज को बनाया गया है।टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में नीतीश कुमार यादव व आदित्य कुमार ठाकुर , बल्लेबाज के रूप में कप्तान युवराज झा, पिन्टू कुमार पासवान ,संजन कुमार , और आकाश कुमार मानस, स्पिन गेंदबाज के रूप में अभिषेख सोनू मंडल और प्रियांशु कुमार मिश्रा ,तेज गेंदबाज के रूप में आशुतोष कुमार झा, उज्ज्वल राज, फिरदौश आलम और दीपक कुमार , ऑल राउंडर के रूप में उप कप्तान आयुष राज, विख्यात झा और सापेक्ष संजय को शामिल किया गया है। संयोजक कालीचरण ने बताया कि मधुबनी जिला टीम का पहला मैच 26 जून को शिवहर जिला से, दूसरा मैच 27 जून को दरभंगा जिला से, तीसरा मैच 30 जून को सीतामढ़ी जिला से एवं चौथा मैच 1 जुलाई को सुपौल जिला से है। कालीचरण ने बताया कि अनिल कुमार सोनू को टीम मैनेजर बनाया गया है। टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि टीम बहुत मजबूत है। मधुबनी जिला की टीम चैंपियन बनेगी। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा , चंदेश्वर मिश्रा, पवन झा, संजीब झा, मुराद खान, अजय झा, राजेश कुमार, दिलीप सिंह, आलोक तिवारी, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, अमित कुमार, अमरेंद्र पाण्डेय, श्रवण झा, बिनोद दत्ता, जितेन्द्र किशोर, मुकेश ठाकुर, ओम शुभांगम, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, नीतीश झा, धीरेन्द्र ठाकुर, गौरव कुमार पम्मी, दिव्या भारती, निशा भारती, प्रीति कुमारी, नियाशा कुमारी, अंशिका कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी सहित अन्य ने टीम को शुभकामनाएं और बधाई दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें