मधुबनी : कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान का मनाया गया वार्षिकोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2023

मधुबनी : कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान का मनाया गया वार्षिकोत्सव

  • ज्ञान दाता और औषधि वैध का नियुक्त कर समाज में निःशुल्क दिया जायेगा सेवा :- पंडित चंदेश्वर बाबा(संस्थापक)

Karmeshwar-sewa-sansthan-madhubani
जयनगर/मधुबनी, मधुबनी जिले के जयनगर प्रखण्ड के प्रधान कार्यालय परिसर में कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान जयनगर के तत्वाधान में संस्थान के एक वर्ष पूरा होने पर वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सह संस्थापक पंडित चंदेश्वर बाबा एवं कार्यकारणी सद्स्यों के द्वारा पहले संस्थान के राधा कृष्ण मंदिर की साफ सफाई की गई। इसके बाद अध्यक्ष के द्वारा केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सह संस्थापक पंडित चंदेश्वर बाबा ने कहा कि हमारी संस्था सफाई अभियान पर विशेष बल दे रही है। हमारी संस्था द्वारा बारी-बारी से बिहार के सभी प्रांतों में इस अभियान को निरंतर चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मनुष्यो को स्वच्छ जीवन जीने के लिए अपने तन मन की सफाई के साथ-साथ आस पास की सफाई रखनी चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि कई ऐसे संस्था है, जो आज तक समाज को कुछ नही देकर अपनी निजी स्वार्थ के काम रही है। लेकिन हमारी संस्था शुरुआती दौर से ही निःस्वर्थ भाव से स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और असहाय लोगों के मदद के लिए तत्पर है। साथ ही तत्व ज्ञान को पहली प्राथिमकता दिया जा रहा है और इसके लिए तत्व ज्ञान के ज्ञाता से संपर्क कर उसकी नियुक्ति जल्द से जल्द की जाएगी। इसके आलावा जड़ी बूटियों को संशोधित कर इसको मानव जीवन के लिए उपयोगी बनाया जायेगा, जो आज इस देश देश से विलुप्त होते जा रहा है, इसके लिए भी अच्छे से अच्छे वैध को नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद संस्था के सभी कार्यकारणी सदस्यों ने अपनी अपनी बातो को रखा और और इस दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। जिससे अध्यक्ष सह संस्थापक के नेक सपनों को पूरा किया जा सके। इस मौके पर संस्था के सचिव झौली यादव, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव, उपसचिव पूनम कुमारी, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सलाहकार शंभू यादव, रिपार्जेंटिव शैलेंद्र कुमार, सदस्य राजलाल यादव, विजय यादव, रामचंद्र यादव, सुधीर कुमार, चंद्रदेव यादव, कुलदीप यादव, संजय यादव, ममता कुमारी और धर्मेंद्र राउत समेत अन्य सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: