- जलवायु परिवर्तन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार-सह-जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
पटना, 3 मई, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, पटना एवं यूनिसेफ बिहार के सौजन्य से 05.06.2023 को स्थानीय चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना के ऑडिटोरियम में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिहार के समस्त 38 जिलों से नेहरू युवा केन्द्र के 10 प्रतिभागी एवं अधिकारीगण, एन.एस.एस. के प्रतिभागी कुल 500 युवा प्रतिभागी भाग लेंगें । इस अवसर पर जलवायु परिवर्तन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री वन एवं पर्यावरण विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया जाएगा l मौक़े पर प्रधान सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग, सी.एफ.ओ. यूनिसेफ, प्रशिक्षकगण एवं संसाधन व्यक्ति उपस्थित होकर युवाओं को सम्बोधित करेंगें।जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य स्तर पर चयनित छः युवाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । साथ ही, पांच जिले से युवाओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गीत आदि के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता पर अपनी प्रस्तुति देंगें । युवाओं द्वारा किये गये कार्यों का अनुभव साझा करेंगें । मौक़े पर सभी युवा प्रतिभागी पर्यावरण जागरूकता के लिए संकल्प लेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें