- केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, सीतामढ़ी द्वारा मिशन लाइफ विषय पर विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व भूप भैरो, सीतामढ़ी में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पटना/सीतामढ़ी/भूपभैरो : 04 जून, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व मिशन लाइफ विषय पर जन जागरूकता रैली का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव के गाँव भूप भैरो, सीतामढ़ी में किया गया। जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ भूप भैरो के विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और पर्यावरण से सम्बंधित नारों एवं प्ले कार्ड के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. इस जागरूकता रैली को भरत महतो, जिला परिषद सदस्य, क्षेत्र संख्या -14, डुमरा, नन्दलाल यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भूप भैरो, सीतामढ़ी, राम पदारथ राय, वार्ड सदस्य, वार्ड -6, योगी सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता, कृष्णा नंदन, प्राचार्य, लक्ष्य संस्थान, जितेंद्र कुमार, विवेकानंद युथ कलब, भूप भैरो, एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रैली स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव द्वार से शुरू होकर भूप भैरो गाँव में गुमकर मठ पर समाप्त हुआ. जहाँ अतिथियों द्वारा पौधा रोपण भी किया गया.इस जागरूकता रैली के पूर्व केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, श्री जावेद अंसारी द्वारा उपस्थित लोगों को मिशन लाइफ शपथ दी लाई गयी जिसमें पर्यावरण को बचाने के लिये अपने दैनिक जीवन में बदलाव एवं पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों को अपनाने के लिये शपथ लिया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दूरदर्शन के स्थानीय संवादाता अमित झा, विकास कुमार यादव, रवि प्रकाश, नेहरू युवा केंद्र के नवल कुमार आदि ने योगदान दिया, केंद्रीय संचार ब्यूरो के ग्यास अख्तर, अर्जुन लाल हरिजन, संजय राय और राकेश कुमार भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें