बिहार : उनके 9 साल का शासनकाल कलाबाजी, पैतरेबाजी और करतब से भरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जून 2023

बिहार : उनके 9 साल का शासनकाल कलाबाजी, पैतरेबाजी और करतब से भरा

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विधान परिषद में घोषणा की थी कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुंगेरी लाल के नाम से कुर्जी मोहल्ला का नाम मुंगेरी लाल मोहल्ला रखा जाएगा.जो आज तक पूरा नहीं हो सका....

Bihar-congress-attack-modi
पटना, राजनीति में स्टंटबाजी को कला के रूप में स्थापित करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबसे बड़ा योगदान है. मोदी जी खिलाड़ी हैं यह तो अंधभक्त भी मानते हैं, लेकिन कहना मुश्किल है कि वो खिलाड़ी बेहतर हैं या कलाकार. दरअसल मोदी जी ऐसे खिलाड़ी हैं जो शिकस्त देखते ही करतब दिखाने में लग जाते हैं.उनके 9 साल का शासनकाल कलाबाजी, पैतरेबाजी और करतब से भरा हुआ है. इसका सबसे ताजा तरीन उदाहरण है यूनिफॉर्म सिविल कोड. यह बात बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही. डा0 सिंह स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व0 मुंगेरी लाल जी के 22वीं पुण्यतिथि ( 29 जून) के अवसर पर पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. डा0 सिंह ने कहा कि मोदी जी का आत्मविश्वास महागठबंधन की बैठक से इस कदर हिला हुआ है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे स्टंट को लेकर मैंदान में कूद पड़े हैं. मोदी जी इस तरह का काम शुरू से करते आये हैं.  इस अवसर पर डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व0 मुंगेरी लाल उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक थे.राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने दलितों के विकास की कई योजनाएं चलाईं. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जो रिपोर्ट पेश की उसी के आधार पर आज तक बिहार में पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के लिये आरक्षण की व्यवस्था है.  इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, कुमार आशीष, अमरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, प्रो0 रामायण प्रसाद यादव, अजय कुमार चौधरी, रीता सिंह, शशिकांत तिवारी, डा0 शशि कुमार सिंह, केशर कुमार सिंह, शशि रंजन, अरविन्द लाल रजक, संजय कुमार पांडेय, सुधा मिश्रा, दुर्गा प्रसाद, राजनन्दन कुमार, प्रदुमन राय, मृणाल अनामय, अखिलेश्वर सिंह, रवि गोल्डन, अविनाश सिंह, शशि भूषण राय, रमाशंकर पाण्डेय, अनूप कुमार, सत्येन्द्र पासवान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: