वरिष्ठ नेता सह बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव, पार्टी लोकल कमिटी जयनगर सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, बासोपट्टी लोकल कमिटी सचिव राजीव कुमार सिंह, शिव कुमार यादव,AILU के मुकेश कुमार,DYFI जयनगर के संयोजक अतीश कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह, रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन यादव, पंकज कुमार पौद्दार उपस्थित थे। जयनगर थाना काण्ड संख्या - 200/23 , 243/23 , 245/23 झूठा मुकदमा वापस लेने एवं उक्त काण्ड के पुलिस निरीक्षक की संलिप्तता का जांच कर समुचित कारवाई करने सही जयनगर के अन्दर लगाता साइकिल/मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने,जयनगर थाना काण्ड संख्या–71/2021 में बचे दोनों अभियुक्त को अभिलम्ब गिरफ्तार करने एवं थाने में FIR के लिए जाने वाले लोगों से आवेदन न लेने के सवाल पर कल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर से एक डेलिगेशन मिलने की सहमति बनी। तथा तौरीत कारवाई न होने पर आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने की बात पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने नौजवान सभा के सदस्यों से कहा साथ ही यह भी कहा कि वर्तमान में बिहार के अन्दर महागठबंधन की सरकार जरूर है पर सरकार के अधिकारी पदाधिकारी का जो तौर तरीके हैं वे पूर्व के तरह ही है जिस कारण आज सरकार की भी बदनामी के पीछे अधिकारी व पदाधिकारियों का हाथ हैं। हमारी पार्टी ने हमेशा से इस बात को चिन्हित कर सरकार को भी ध्यान आकर्षित करवाने का काम किया हैं।
जयनगर/मधुबनी, भारत की जनवादी नौजवान सभा जयनगर के साथियों के उपर जयनगर थाना के SHO तथा पुलिस निरीक्षक द्वारा लगाता गलत मुकदमे में फसाने के सवालों को गम्भीरता से लेते हुए DYFI के जिला मंत्री कॉमरेड नरेश कुमार यादव ने देर शाम जयनगर का दौरा कर जयनगर में उपस्थित साथियों के साथ स्टेशन रोड सब्जी मंडी में पास बैठक की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें