पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान, प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का जनाधार बिहार से धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है जिसके चलते जनता दल यू अब बिहार में अस्तित्व विहीन पार्टी बनकर रह गई है। बिहार में विकास व सुशासन का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए की पिछले 15 वर्षों के उनके शासनकाल के दौरान बिहार में कुल कितने नए कल कारखाने एवं उद्योग की स्थापना हुई ? बिहार के युवा आज पलायन करके अन्य प्रदेशों की ओर रोजगार की तलाश में जा रहे हैं वैसे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कौन सा कदम उठाया इस पर जदयू को श्वेत पत्र बिहार के जनता के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए। मोर्चा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से बिहार में भ्रष्टाचार अपराध व अराजकता का माहौल कायम हो गया है । सुशासन व विकास का ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए की बिहार में नए उद्योग की स्थापना के लिए कितने निवेशकों ने पूंजी निवेश किया। क्या कारण है कि पिछले 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार में एक भी नए कल कारखाने की स्थापना नहीं हो पाई? बिहार के जनता के समक्ष इनके झूठे विकास व सुशासन का ढोल फूट चुका है और बिहार से इनका जनाधार अब समाप्ति के कगार पर है।
रविवार, 11 जून 2023

बिहार : जनाधार विहीन नेता हो चुके है मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार : मोर्चा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें