वाराणसी : बरेका निर्मित 1500वें विद्युत रेल इंजन का लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2023

वाराणसी : बरेका निर्मित 1500वें विद्युत रेल इंजन का लोकार्पण

  • महाप्रबंधक बासुदेव पांडा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया राष्ट्र को किया समर्पित

Bareka-rail-engine-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) बनारस रेल इंजन कारखाना में गुरुवार को महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बरेका निर्मित 1500वें विद्युत रेल इंजन सं.- 43363 को बरेका कर्मशाला स्थित न्यू लोको टेस्ट शॉप से हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। बरेका ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में मात्र दो विद्युत रेल इंजनों के निर्माण के साथ अपने लोको उत्पादन में नित नई बुलंदियों को छुआ जो वर्ष दर वर्ष बढ़ता ही रहा है। उन्होंने कहा कि बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने यह खास उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान सत्र 2023-24 में 412 इंजन बनाने का लक्ष्य मिला है। अब तक 75 इंजन बनाए जा चुके हैं। महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी और इस साल के लक्ष्य को समय से पूरा करने को कहा। बरेका निर्मित यह विद्युत रेल इंजन दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर शेड को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरेका में विद्युत रेल इंजनों के निर्माण का सिलसिला वर्ष 2016-17 से दो इंजनों के निर्माण से शुरू हुआ। जो वर्ष 2017-18 में 25, वर्ष 2018-19 में 145, वर्ष 2019-20 में 272, वर्ष 2020-21 में 275 और वर्ष 2021-22 में 363 विद्युत रेल इंजन निर्माण किया गया। जिसमें 2021-22 में हुए निर्माण ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.  देवेश कुमार, मुख्य इंजीनियर प्रवीण खोराना, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण मनोज कुमार सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, एस.ई. नीरज जैन मुख्य सतर्कता अधिकारी पी.के. चौधरी, मुख्य सामग्री प्रबंधक, लोको त्रिलोक कोठारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक एस.के. साहा, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको अरुण कुमार शर्मा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी. पटेल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय एवं सदस्य कर्मचारी परिषद अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं: