फिल्म जायेंट कंपनी द्वारा हिंदी म्यूजिक एल्बम ‘अपनी मोहब्बत’ का निर्माण किया जा रहा है जिसका पहला पोस्टर आज रिलीज किया गया हैl पोस्टर में राजवीर शर्मा और युक्ता की जोड़ी जबरदस्त लग रही है रिलीज से पहले ही यह गाना फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया हैl इस गाने को श्री सौरभ तिवारी ने लिखा हैl यह गाना उनकी प्रसिद्ध किताब ‘अनायास ही’ में प्रकाशित हो चुका हैl इस गाने का म्यूजिक बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर रईस ने दिया है और उनके बेटे मैंने इस गाने में अपनी आवाज दी है। हाल ही में कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की डल झील पर और दिल्ली के स्टूडियो पिक्चर डेस्टिनेशन में इस गाने की शूटिंग संपन्न हुईl इस गाने में फिल्म अभिनेता राजवीर शर्मा मुख्य हीरो का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ दिल्ली की युक्ता शर्मा मुख्य अभिनेत्री के रोल में नजर आएंगीl युक्ता शर्मा इस गाने से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। गौरतलब है इस म्यूजिक एल्बम का निर्देशन म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर अक्षय राही ने और प्रोडक्शन हेड सौरभ तोमर ने किया हैl इस गाने के सह निर्माता हरियाणा के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री विकास नोनाच और इंदौर के बिजनेसमैन श्री शिखर वर्मा है। कश्मीर में शूटिंग के दौरान अभिनेता राजवीर शर्मा ने बताया कि इस गाने की रिकॉर्डिंग मुंबई में की गई थी और इस गाने की शूटिंग पहले हिमाचल प्रदेश में की जानी थी। राजवीर ने यह भी बताया कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है क्योंकि इस गाने को सौरभ तिवारी जी की किताब ‘अनायास ही’ से उन्होने खुद चुना है। इसमें सभी कलाकारों, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और साथ-साथ पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। जब राजवीर शर्मा से पूछा गया कि युक्ता शर्मा का काम उन्हें कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि युक्ता बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने में काम बखूबी निभाया है कलाकारों को काम दिखाने का मौका मिलना चाहिए तभी वह अच्छा काम कर पाते हैं। गीतकार श्री सौरभ तिवारी ने बताया उनके लिए यह गाना सिर्फ गाना नहीं है बल्कि सपनों से परे की बात है। उन्होंने कहा कि उनकी किताब ‘अनायास ही’ को लिखते वक्त उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि इसमें से किसी कविता पर कभी कोई बॉलीवुड का गाना भी बनेगा। राजवीर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा यह सब राजवीर शर्मा के वजह से संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि जून महीने में ही यह गाना धूमधाम से रिलीज किया जाएगा और बॉलीवुड एवं देश-विदेश की बड़ी हस्तियां इसकी रिलीज में शामिल होंगी। फिल्म जायेंट कंपनी इस वर्ष 50 से अधिक म्यूजिक एल्बम का निर्माण कर रही है जोकि अपने आप में बॉलीवुड में एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी की तरह उभर रही है। इस वक्त कश्मीर में राजवीर शर्मा की आने वाली कई म्यूजिक एल्बम्स की शूटिंग चल रही है साथ ही हुए अपनी अगली फिल्म की तैयारी में भी जुटे हैंl राजवीर शर्मा को अनेकों अभिनेताओं, नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियों में पोस्टर रिलीज पर हार्दिक बधाई दी और उनके गाने को हिट होने का आशीर्वाद दियाl
शुक्रवार, 2 जून 2023
Home
मनोरंजन
संगीत
एल्बम ‘अपनी मोहब्बत’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, अभिनेता राजवीर शर्मा ने निभाई है मुख्य भूमिका
एल्बम ‘अपनी मोहब्बत’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, अभिनेता राजवीर शर्मा ने निभाई है मुख्य भूमिका
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें