गया : दया इंजीनियरिंग वर्क्स (स्लीपर) लिमिटेड, मानपुर के प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध गया जिला इंजीनियरिंग श्रमिक संघ के श्रमिकों ने "काम बंद आंदोलन" के प्रथम दिन फैक्टरी गेट के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शकील अहमद ने कहा है कि प्रबंधन को संघ द्वारा कई बार अनुरोध पत्र भेजा गया है, किंतु प्रबंधन की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। नतीजतन, आज से संघ आंदोलन करने को बाध्य हुआ है। वहीं, संघ के महामंत्री बिनेशर पंडित ने कहा है कि प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और श्रमिकों की आवाज़ को अनसुनी कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की उदासीनता की वजह से कई श्रमिकों को सेवानिवृति के उपरांत आर्थिक लाभ नहीं मिल पाया है। कई कर्मी की मौत के बाद उनके आश्रित लाभ पाने को लालायित हैं और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इस अवसर पर रामध्यान सिंह, पप्पू सिंह, अर्जुन यादव, देवकी यादव, कृष्णा साव, राजेश पासवान, राजेन्द्र प्रसाद, हरदीप पासवान, जगदीश प्रसाद आदि श्रमिक उपस्थित थे।
गुरुवार, 1 जून 2023
Home
बिहार
बिहार : फैक्टरी गेट के समक्ष श्रमिकों का प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ है गया जिला इंजीनियरिंग श्रमिक संघ
बिहार : फैक्टरी गेट के समक्ष श्रमिकों का प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ है गया जिला इंजीनियरिंग श्रमिक संघ
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें