मधुबनी : प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं एवं युवतियों को निःशुल्क सिलाई सीखाएंगें :- कामिनी साह। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जून 2023

मधुबनी : प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं एवं युवतियों को निःशुल्क सिलाई सीखाएंगें :- कामिनी साह।

  • महिला सशक्तीकरण में क्रांतिकारी भूमिका निभा रहा माँ अन्नपूर्णा महिला मंच जयनगर द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण
  • महिला उत्थान एवं जागरूकता को एक शशक्त पहल शुरू किया माँ अन्नपूर्णा महिला मंच ने, नि:शुल्क सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर शुरू कर माँ अन्नपूर्णा महिला मंच ने महिला जागरूकता एवं उत्थान में किया उल्लेखनीय योगदान 

Women-empowerment-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर की एकमात्र महिलाओ के उत्थान एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही स्वयंसेवी संस्था माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की ओर से संचालित नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। शहर के वार्ड संख्या-2 स्थित माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के कार्यालय परिसर, जो की पटना गद्दी रोड मुहल्ले है, उसमें निःशुल्क शिविर के माध्यम से तीन माह तक 32 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया है। शुक्रवार को समापन कार्यक्रम में समाजसेवी अमित कुमार राउत ने प्रशिक्षुओं को अभिनन्दन किया और भविष्य की शुभकामनायें दिया। मौके पर उन्होंने बताया कि माँ अन्नपूर्णा महिला मंच, जयनगर का महिला सशक्तीकरण में सिलाई प्रशिक्षण क्रांतिकारी भूमिका निभा रहा है। कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए तो यह वरदान सरीखा है। सिलाई हुनर सीखते ही घर बैठे इसके जरिए स्वरोजगार मिल जाता है। माँ अन्नापूर्णा महिला मंच, जयनगर के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ रहा है। बता दें कि मधुबनी जिले के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा महिला मंच ने महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर एवं स्वंय के पैर पर खड़ा होने की पहल पर तीसरे बैच का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया था, जो कल समाप्त हुआ।


इस मौके पर संस्था की कामिनी साह ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सामाजिक हित के कार्य करती रहती है। समाज हित में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। संस्था की ओर से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह कदम संपूर्ण क्षेत्र में एक विशेष बदलाव लेकर आएगा, जिससे हमारे क्षेत्र की माताएं बहने आत्मनिर्भर बनेंगे व सामाजिक विकास में अहम कड़ी साबित होंगी। वहीं, सबिता देवी ने कहा कि ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई व अन्य प्रकार के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के अभियान में यह बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर विभिन्न गांव में समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें व परिवार के लालन-पालन तथा समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। वहीं, संस्था के सरिता कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मैनुअल सिलाई मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। मशीनों की मरम्मत एवं रखरखाव की भी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को हैंडस आन ट्रेनिग प्रदान की जाएगी, जिसमें उन्हें सिलाई मशीनों से संबंधित प्रतिदिन आने वाली समस्याओं व उनके निदान से अवगत कराया जाएगा। वहीं, प्रशिक्षक मुन्नी देवी ने कहा कि ने बताया कि यदि आप कार्य को गुणवत्ता के स्तर पर ले जाते हैं, तो आप व्यवसायिक रूप में भी कार्य कर सकते हैं, जिसमें कई स्वयंसेवी संस्था इनका पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप सभी उन महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं, जो आपसे प्रेरित होकर अपने घरों से बाहर निकलीं तथा इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि आप सभी को प्रशिक्षण के पश्चात करने हेतु काम भी संस्था मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, ओर पलायन पर भी रोक लगेगी। साथ इससे महिलाओं के खिलाफ हो रहे प्रताड़ना एवं उत्पीड़न के मामलों में भी कमी आएगी, क्योंकि ऐसे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। वहीं, इस मौके पर संस्था के मुख्य कॉर्डिनेटर अमित कुमार राउत ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में युवतियों और महिलाओं को सिलाई की क्लास में सिलाई मशीन से सम्बन्धित सब कुछ सिखाया जाएगा। मसलन साड़ी में फाल लगाने, हुक, बटन, कुर्ती, सलवार गाउन, लहंगा, ब्लाउज, तरह-तरह के डिज़ाइनर गाउन बनाना, पेटिकोट, छोटे बच्चे के फ्रॉक बनाना भी सिखाया गया। घरेलू उपयोग की बैग बनाना भी बताया जाएगा, और भी अनेक जानकारी सिलाई के लिए दी जाएंगी। सभी को सिलाई से सम्बन्धित सभी बारीकियों को सिखाया जाएगा, जिससे आगे चल कर ये महिलाएं अपना खुद का एक व्यापार शुरु कर सकती है। इससे महिला आत्मनिर्भर होकर घर के प्रति अपनी जिम्मेदारी उठा सकती है। बता दें कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा तीसरे बैच में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुरू किया था, जिसमें पहले रजिस्ट्रेशन करवाया गया था, ततपश्चात अब उस बैच का प्रशिक्षण समाप्त हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: