जयनगर/मधुबनी, परिवहन विभाग मधुबनी के द्वारा शनिवार को स्थानीय कमला पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर सभी प्रकार के चार चक्का वाहनों के कागजात चेक किया। मधुबनी एमभीआई अधिकारी एसएन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से सुबह कमला पुल के अलावे सभी प्रमुख मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एमभीआई अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर विभाग के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाई जाती हैं। चेकिंग अभियान में ओवर लोडशेडिंग, वाहनों के आॅनर बुक, प्रदुषण प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस के अलावे लोडिंग सामानों का बिल चेक किया जाता है। चेकिंग अभियान के दौरान कमला पुल वाटरवेज चौक के समीप यूपी 53 सीटी 0239 चीनी लदे ट्रक के कागजात को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान उक्त ट्रक पर निर्धारित से अधिक मात्रा में चीनी लदा पाया गया। अधिकारी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत उक्त ट्रक पर ओवर लोड के तहत कारवाई करते हुए 54 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के द्वारा जुर्माना की राशि आॅन लाईन जमा कर दिया जाता है तो ट्रक को छोड़ दिया जाएगा अन्यथा जप्त कर स्थानीय थाना के सुपुर्द किया जाएगा।
शनिवार, 17 जून 2023
मधुबनी : कमला पुल पर चला वाहन चेकिंग अभियान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें